जानकारी के अनुसार गंगा- जमुना जीविका महिला ग्राम संगठन, गौरीपुनदा की दर्जनों दीदियों ने मोरचा संभाल लिया और शराब भट्ठियों पर धावा बोल भट्ठी ध्वस्त करते हुए पांच गैलनों में रखी लगभग 60 लीटर शराब बरामद की.जीविका दीदी ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि कई बार पुलिस को सूचना देने के बाद भी पुलिस इन शराब भट्ठियों पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर पा रही थी.
कार्रवाई की जानकारी मिलते ही जीविका जिला परियोजना प्रबंधन सामाजिक विकास प्रबंधन प्रीति रानी, जिला जीविका स्वास्थ्य और पोषण प्रबंधक गुड़िया कुमारी प्रखंड जीविका परियोजना अधिकारी राजेश कुमार भी मौके पर पहुंचे. पूरे मामले की जानकारी प्रखंड जीविका परियोजना पदाधिकारी ने थाने को दी. मौके पर पहुंचे फतुहा थाने के एएसआइ राजकिशोर प्रसाद को भी जीविका दीदी के गुस्से का कोपभाजन बनना पड़ा. पुलिस शराब जब्त कर थाने ले गयी.