पटना/ कंकड़बाग पुलिस ने चरित्र प्रमाणपत्र बनानेवालों से कहा कि उत्तम चरित्र प्रमाण पत्र बनाना है, तो अधिक धन खर्च करने पड़ेंगे. 62 वर्षीय वृद्ध नरेंद्र पुरी से चरित्र प्रमाणपत्र बनवाने के लिए पुलिस ने दो हजार रुपये की मांग की. इसकी शिकायत उन्होंने एसएसपी से की. फिलहाल एसएसपी ने मामले की जांच करने का आदेश दिया.
..तो भगा दिया थाने से
कंकड़बाग स्थित चांदमारी रोड निवासी नरेंद्र पुरी ने एसएसपी को बताया कि वह नगर निगम में ठेकेदारी करते हैं. इसे लेकर उन्होंने सात फरवरी को चरित्र प्रमाणपत्र बनवाने के लिए नंबर 100111128001404555 के तहत आवेदन दिया था.
बाद में आवेदन को संबंधित थाने में वेरिफिकेशन के लिए भेजा गया. नियमानुसार 14 दिनों के अंदर ही प्रमाणपत्र बनाने का प्रावधान है, लेकिन थाने में यह मामला वेरीफिकेशन के नाम पर लटक गया. इस संबंध में उन्होंने 25 फरवरी को थाने में संपर्क किया, लेकिन वहां तैनात एसआइ ने उनको दूसरे दिन आने को कहा. दो दिनों बाद जब वह थाने में पहुंचे, तो उनसे उक्त एसआइ ने दो हजार रुपये मांगे. उन्होंने कहा कि उत्तम चरित्र बनाना है, तो अधिकतम पैसे देने पड़ेंगे. उन्होंने दो सौ देने की बात कही, इस पर एसआइ भड़क गया और उन्हें थाने से भगा दिया.