Advertisement
चोरी करते बदमाशों व ग्रामीणों में पथराव
ग्रामीणों ने दो बदमाशों को पकड़ा बाढ़ : बाढ़ के मालगोदाम रोड में मंगलवार की रात को गोदाम के रोशनदान की छड़ को काट कर धान क्रय केंद्र से चोरी करते दो बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. मौके पर पिकअप वैन भी बरामद कर लिया गया. जानकारी के अनुसार बेढ़ना […]
ग्रामीणों ने दो बदमाशों को पकड़ा
बाढ़ : बाढ़ के मालगोदाम रोड में मंगलवार की रात को गोदाम के रोशनदान की छड़ को काट कर धान क्रय केंद्र से चोरी करते दो बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया.
मौके पर पिकअप वैन भी बरामद कर लिया गया. जानकारी के अनुसार बेढ़ना पश्चिमी पैक्स का धान क्रय कर इस गोदाम में स्टॉक किया गया था. देर रात को करीब एक दर्जन चोरों ने गोदाम के रोशनदान में लगी छड़ को काट कर धान के बोरे की चोरी शुरू कर दी.
दो पिकअप वैन में लाद कर धान का बोरा अड्डे पर पर पहुंचा कर बदमाश तीसरी बार घटना को अंजाम देने मेें लगे हुए थे. इसी दौरान गोदाम के बगल में पूजा समारोह में आये ग्रामीणों ने बदमाशों की करतूत को देखा और उन्हें पकड़ने की कोशिश की. इस दौरान दोनों तरफ से जम कर पथराव हुआ. इसी बीच ग्रामीणों ने दो बदमाशों को दबोच लिया. इनकी शिनाख्त पछियारी मलाही गांव निवासी विशेश्वर साव के पुत्र धीरज कुमार तथा पूर्वी मलाही निवासी विजय सिंह के पुत्र धीरज कुमार के रूप में की गयी है.
एक आरोपित वैन का चालक बताया जाता है. गिरोह में बासोबागी तथा गुलाबबाग गांव के बदमाश शामिल हैं. इस संबंध में पैक्स अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने बताया कि चोरी किये गये धान के बोरों की गिनती का मिलान स्टॉक पंजी से कराया जा रहा है. इसके बाद ही पता चलेगा की कितनी बोरियां चोरी हुई हैं. इस संबंध में पैक्स अध्यक्ष ने थाने में लिखित आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष मनोज सिन्हा ने बताया कि मामले को लेकर छानबीन करने के लिए पुलिसकर्मियों की टीम बनायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement