Advertisement
बंद रहा श्रीराम मार्केट,श्रद्धांजिल सभा
आक्रोश. मुगलसराय में पटना िसटी के व्यापारी वीरेंद्र कुमार की हत्या से उपजा रोष पटना सिटी : मुगलसराय के चंदौली में सोमवार की दोपहर हुई आर्टिफिशियल ज्वेलरी के कारोबारी वीरेंद्र कुमार चंदेल की हत्या में शामिल हत्यारों को गिरफ्तार करने व पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग यहां व्यापारियों व सामाजिक संगठनों ने उठायी […]
आक्रोश. मुगलसराय में पटना िसटी के व्यापारी वीरेंद्र कुमार की हत्या से उपजा रोष
पटना सिटी : मुगलसराय के चंदौली में सोमवार की दोपहर हुई आर्टिफिशियल ज्वेलरी के कारोबारी वीरेंद्र कुमार चंदेल की हत्या में शामिल हत्यारों को गिरफ्तार करने व पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग यहां व्यापारियों व सामाजिक संगठनों ने उठायी है. इधर, मंगलवार की देर शाम उनका शव मुगलसराय से पटना सिटी लाया गया. खाजेकलां घाट पर देर रात उनका अंतिम संस्कार िकया गया. मुखाग्नि बड़े बेटे पंकज ने दी.इसके बाद लोगों की भीड़ उनके घर के बाहर जुट गयी. सभी एक स्वर से हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.
वहीं,मंगलवार को हत्या से गमजदा दुकानदारों ने मच्छरहट्टा स्थित श्रीराम मार्केट में स्थित एक दर्जन से अधिक दुकानें बंद रखीं. मार्केट के दुकानदारों का कहना था कि मिलनसार प्रवृत्ति के वीरेंद्र कुमार चंदेल हमेशा अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद करते थे. उनकी हत्या पर चंद्रवंशी चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री डॉ भीम सिंह, प्रवक्ता अरुण स्टार चंद्रवंशी, संजय, अमनदीप व विनीता देवी ने दुख जताया. पटना सिटी व्यापार मंडल की ओर से श्रद्धांजलि सभा हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रदीप सिंह यादव ने की.
संचालन महासचिव अवधेश कुमार सिन्हा ने किया. हत्या पर दुख जताते हुए हत्यारों को गिरफ्तार करने व पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की. सभा में अरुण मिश्र, भगवती मोदी, उदय राय, गुरु चरण सिंह आशिक, राजकुमार शर्मा आदि उपस्थित थे. इसके अलावा भारतीय चंद्रवंशी कल्याण परिषद व भारतीय चंद्रवंशी एकता मंच के काशीनाथ चंद्रवंशी, चंद्र प्रकाश तारा, मुन्नू लाल चंद्रवंशी, राजू चंद्रवंशी, बैजू, हरिनंदन चंद्रवंशी, राजकुमार चंद्रवंशी, अजीत चंद्रवंशी,लड्डू चंद्रवंशी, प्रकाश सिन्हा आदि ने हत्या की निंदा करते हुए हत्यारों को गिरफ्तार करने, आश्रित को सरकारी नौकरी व मुआवजा देने की मांग की.
मोगलपुरा के छोटी बाजार मोहल्ला में सोमवार की शाम से ही मातम का माहौल है. गम में डूबे मोहल्ले में हर कोई हत्या की घटना से हतप्रभ है. परिवार नाते-रिश्तेदार देर शाम शव आते ही िवलाप कर उठे. बड़े बेटे पंकज व छोटे बेटे प्रवीण उर्फ चिकू मुगलसराय से शव लेकर आये. शव के घर पहुंचते ही पत्नी अंजू देवी दहाड़ मार कर रो उठींं. डबडबायी आंखों से पति के शव को निहार रही थीं.
वहीं, राउकेला से बेटी भी देर शाम पहुंच गयी. मृतक व्यवसायी के ससुर व राजद नेता मदन लाल आर्य भी घटना के बाद स्तब्ध हैं. हालांकि, मोहल्ला के लोगों ने दाह- संस्कार के लिए सारी तैयारी कर रखी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement