11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

55 वार्डों में गुरुवार से हर घर से उठेगा कचरा, यहां-वहां फेंकने पर जुर्माना

मंथन. नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति की बैठक में लिया गया फैसला रद्द होगा जल बोर्ड में काॅन्फ्रेंस हाॅल का प्रस्ताव पटना : शहर के 55 वार्डों में डोर-टू-डोर कचरा का उठाव गुरुवार से शुरू हो जायेगा. सोमवार को नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति की बैठक में इस पर अंतिम रूप से निर्णय […]

मंथन. नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति की बैठक में लिया गया फैसला
रद्द होगा जल बोर्ड में काॅन्फ्रेंस हाॅल का प्रस्ताव
पटना : शहर के 55 वार्डों में डोर-टू-डोर कचरा का उठाव गुरुवार से शुरू हो जायेगा. सोमवार को नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति की बैठक में इस पर अंतिम रूप से निर्णय लिया गया. बैठक मेयर अफजल इमाम की अध्यक्षता में हुई. इसमें नगर आयुक्त अभिषेकसिंह सहित निगम के अधिकारी और समिति सदस्य आभा लता, संजीव कुमार, अर्जुन कुमार यादव सहित अन्य मौजूद थे. बैठक में दो महत्वपूर्ण निर्णय हुए, इसमें डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के अलावे नगर निगम मुख्यालय का नया भवन हार्डिंग रोड स्थित नूतन राजधानी अंचल कार्यालय की जगह बनाने का निर्णय लिया गया, जो अगले दो वर्षों में बन कर तैयार हो जायेगा. इसके अलावे बैठक में 21 कर्मियों की पदोन्नति व अस्थायी वाहनचालकों को स्थायी करने पर भी निर्णय लिया गया.
मंत्री करेंगे उद्घाटन : नगर विकास व आवास विभाग के मंत्री महेश्वर हजारी गुरुवार यानी छह अप्रैल को डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन का उद्घाटन मिलर हाइस्कूल के पास स्थित निगम के जल बोर्ड कार्यालय से सुबह नौ बजे करेंगे. नगर अायुक्त ने बताया कि दो कंपनियों को पटना सिटी अंचल छोड़ कर अन्य सभी अंचलों के 55 वार्डों में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन की जिम्मेवारी दी गयी है.
कंपनी घर से कचरा वसूल कर निगम के कचरा प्वाइंट पर डंप करेगी. इसके बाद वहां से कचरा का उठाव नगर निगम डंपिंग यार्ड तक करेगा. हर घर से कचरा उठाव के लिए कंपनी आम लोगों से नगर निगम की रसीद पर पूर्व निर्धारित शुल्क भी लेगी, जो निगम और कंपनी के ज्वाइंट अकाउंट में जमा होंगे.
कंपनी व आम लोगों पर भी कचरा फेंकने पर जुर्माना
15 दिनों के बाद अन्य जगहों पर कचरा पाये जाने पर कंपनी पर भी जुर्माना लगाया जायेगा. नगर आयुक्त के अनुसार कंपनी की मॉनीटरिंग के लिए प्रत्येक तीन से चार वार्ड पर एक निगम अधिकारी व कर्मी को लगाया गया है.
इसके अलावे नगर विकास व आवास विभाग से स्वीकृति मिलने के बाद इधर-उधर कचरा फेंकने पर भी निगम बोर्ड से तय जुर्माना आम लोगों व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर लगाये जायेंगे. नगर आयुक्त ने बताया कि सात अप्रैल को कचरा जुर्माना शुल्क की रिपोर्ट का हिंदी वर्जन विभाग को भेज दिया जायेगा. इसके बाद विभाग को निर्देश का इंतजार रहेगा.
नगर निगम का नया भवन नूतन राजधानी अंचल में बनाने का प्रस्ताव पास हुआ है, जो सात अप्रैल को बोर्ड की स्वीकृति के लिये जायेगा. मेयर अफजल इमाम ने बताया कि निगम का भवन आधुनिक होगा. निगम प्रशासन भवन का डीपीआर बनाने के लिए जिस कंसल्टेट को देगी, उसको लखनऊ और अन्य राज्य की राजधानियों के नगर निगम भवन को देख कर प्रोजेक्ट तैयार करने का निर्देश दिया जायेगा. भवन का प्रोजेक्ट 12 करोड़ रुपये के आसपास का है. इसमें पांच करोड़ की राशि नगर निगमको बतौर आदर्श नगर निगम के रूप में मिली है, उसका भी उपयोग किया जायेगा. अन्य राशि राज्य सरकार की स्वीकृति पर निर्भर है.
21 कर्मियों के पदोन्नति पर लग गयी मुहर
बैठक में 11 कर संग्राहक को राजस्व निरीक्षक व 10 सहायकों को प्रशाखा पदाधिकारी के पद पर पदोन्नति की मुहर लगी. 32 अस्थायी वाहन चालकों को स्थायी करने पर भी मुहर लगी. नगर आयुक्त ने बताया कि जिन चालकों ने अभी तक डीएल नहीं जमा किया है. उनको एक माह का मौका दिया गया है. कचरा उठाव के लिए छह और प्रेशर डंपर व तीन घन मीटर की क्षमतावाले 96 डस्टबीन की खरीद पर भी स्वीकृति दी गयी.
राजधानी में पांच और प्याऊ बनाये जायेंगे
गरमी को देखते हुए नगर निगम में पांच और प्याऊ को जल्द तैयार करने के निर्देश दिये गये. नगर आयुक्त ने बताया कि इस वर्ष नगर निगम ने 14 प्याउओं का निर्माण किया है. गरमी में इसमें वाटर कूलर भी लगा दिया जायेगा. मेयर के अनुसार सामुदायिक शौचालय व यूरिनल पीपीपी मोड पर बनाने के लिए मुख्य अभियंता को निर्देश दिया गया है. जिसे बैंक बनायेंगे.
पटना : बादशाही पइन पर अतिक्रमण करने वालों पर सात दिन के अंदर केस दर्ज किया जायेगा. यह निर्देश सोमवार को प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने दी. बादशाही नहर पइन को पुनर्जीवित करने की समीक्षा बैठक में उन्होंने फुलवारी, संपतचक और पटना सदर के अंचलाधिकारी को एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई करने के निर्देश दिये. साथ ही आनंद किशोर ने बताया कि 29 किलोमीटर पइन में चौड़ाई में एकरुपता न होने व अतिक्रमण की वजह से जलजमाव की स्थिति हर साल उत्पन्न होती है. बैठक में जल संसाधन विभाग अनिसाबाद के कार्यपालक अभियंता ने जानकारी दी की अतिक्रमण की वजह से पईन मूल स्वरूप खो चुका है.
10 दिनों में तय हो अधिग्रहण भूमि : आयुक्त ने भू–अर्जन पदाधिकारी को जगह-जगह पर पइन की चौड़ाई बरकरार रखने के लिए अधिग्रहण की समीक्षा कर रिपोर्ट 10 दिनों में तैयार करने को कहा गया है. साथ ही भू-अर्जन में कितनी राशि की आवश्यकता होगी, यह भी प्रस्ताव देने को कहा गया है. अधिग्रहणवाले स्थलों पर नाले की चौड़ाई 24 से 30 फुट रखने को कहा गया है.
यहां होना है अधिग्रहण : बादशाही पइन की चौड़ाई बरकरार रखने के लिए बाइपास पर फोर्ड अस्पताल के पास भूमि अधिग्रहण होना है. साथ ही न्यू एतवारपुर, नंदलाल छपरा और गौरीचक क्षेत्र में लोगों के द्वारा अनधिकृत रूप से मकान व दीवार बनाकर अधिग्रहित भूमि पर कर कब्जा कर लिया गया है. जिसे मुक्त कराया जाना है.
5 मई से चलेगा अभियान : अतिक्रमण वाद की सुनवाई 5 मई तक समाप्त करने के निर्देश दिये गये हैं. इसके बाद अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाने के भी निर्देश दिये गये हैं. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चरणबद्ध तरीके से चलायी जायेगी. इस दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए डीएम पटना को आवश्यकतानुसार दंडाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति के निर्देश दिये हैं.
15 मई के उड़ाही के निर्देश : कार्यपालक अभियंता को यह निर्देश दिया गया है कि पइन पर जहां अतिक्रमण नहीं है, वहां 15 मई से उड़ाही का काम शुरू किया जायेगा. इसके लिए टेंडर जारी करने को कहा गया है. बैठक में जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी व अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें