Advertisement
25 पंचायतों में नल का जल इस माह से मिलेगा
पटना : विश्व बैंक के सहयोग से चल रही बहुग्रामीय पेयजल परियोजना से इस माह के अंत तक 25 पंचायतों में लोगों को नल का जल मिलेगा. परियाेजना के तहत दो बहुग्रामीय पेयजल परियोजनाओं पर काम पूरा हो जायेगा. परियोजना के पूरा होने पर नालंदा व बेतिया जिले की 25 पंचायतों के लोगों को शुद्ध […]
पटना : विश्व बैंक के सहयोग से चल रही बहुग्रामीय पेयजल परियोजना से इस माह के अंत तक 25 पंचायतों में लोगों को नल का जल मिलेगा. परियाेजना के तहत दो बहुग्रामीय पेयजल परियोजनाओं पर काम पूरा हो जायेगा. परियोजना के पूरा होने पर नालंदा व बेतिया जिले की 25 पंचायतों के लोगों को शुद्ध नल का जल मिलेगा. पीएचइडी से मिली जानकारी के अनुसार विश्व बैंक परियोजना फेज वन में चार बहुग्रामीय योजनाओं पर काम हो रहा है.
बेतिया जिले में घोघाघाट परियोजना से 10 पंचायतें व नालंदा जिले में सिलाव परियोजना से 15 पंचायतों को नल का पानी मिलेगा. सिलाव में पंचाने नदी के पानी को ट्रीटमेंट के बाद सप्लाई करने की व्यवस्था की गयी है. घोघाघाट में चार ट्यूबवेल से पानी की सप्लाई होगी. अगले तीन से चार माह में नवादा व बेगूसराय जिले में चल रही दो अन्य परियोजनाओं को पूरा करने का लक्ष्य है. नवादा जिले की रजौली परियोजना में डैम व बेगूसराय जिले की चेरिया परियोजना में नदी के पानी को ट्रीटमेंट के बाद सप्लाई किया जाएगा. रजौली परियोजना का काम शुरू हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement