पटना: नानी की पिटाई के बाद घर से भागी सीता व उसके भाई बहनों को बाल कल्याण समिति ने उसके माता-पिता को सौंप दिया. शुक्रवार को कल्याण समिति के चार सदस्यीय टीम ने पिता मनोज व मा किरण देवी से पूछ-ताछ करने के बाद बच्चों को उनके हवाले किया.
समिति के सदस्य मोहम्मद रफत अली ने बताया कि सीता व उसकी बहन सन्नी व बुची को उसके माता -पिता के साथ घर भेज दिया गया. साथ ही उनकी शिक्षा-दीक्षा कराने की बात कही गयी है. पिता मनोज की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने से बच्चियों का दाखिला आंगनबाड़ी केंद्रों व स्कूल में कराने का निर्देश दिया गया है.
यह था मामला : नानी की पिटाई से तंग हड़ताली मोड निवासी सीता अपने भाई-बहनों के साथ घर से भाग गयी थी. ये चारों बच्चे कंकड़बाग थाने के नजदीक भटक रहे थे. जिससे थाना द्वारा इन्हें प्रयास भरती संस्थान में भेज दिया गया था. गुरुवार को प्रभात खबर में खबर प्रकाशित होने के बाद बच्चियों के माता-पिता उसे लेने पहुंचे थे.