Advertisement
12 को हड़ताल पर रहेंगे 40 हजार दवा कारोबारी
पटना : पटना सहित पूरे बिहार की दवा दुकानें 12 अप्रैल को बंद रहेंगी. बिहार केमिस्ट्स एंड ड्रग एसोसिएशन की ओर से शुक्रवार को आयोजित एक बैठक में यह निर्णय लिया गया है. दुकान बंद होने की घोषणा एसोसिएशन के महासचिव अमरेंद्र कुमार व सचिव संतोष कुमार ने की है. जानकारी देते हुए दवा एसोसिएशन […]
पटना : पटना सहित पूरे बिहार की दवा दुकानें 12 अप्रैल को बंद रहेंगी. बिहार केमिस्ट्स एंड ड्रग एसोसिएशन की ओर से शुक्रवार को आयोजित एक बैठक में यह निर्णय लिया गया है. दुकान बंद होने की घोषणा एसोसिएशन के महासचिव अमरेंद्र कुमार व सचिव संतोष कुमार ने की है.
जानकारी देते हुए दवा एसोसिएशन के सचिव संतोष कुमार ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा जारी आदेश 245 (15) से खुदरा दुकानदारों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. करीब 40 हजार कारोबारी हड़ताल पर रहेंगे. आदेश की मानें, तो सभी दुकानों पर केमिस्ट का रहना जरूरी माना गया है. ऐसा नहीं होने पर दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की बात सामने आ रही है. इसके अलावा कई ऐसे आदेश जारी किये गये हैं, जिनसे दवा का कारोबार कर रहे कारोबारियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
संतोष ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन, स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव सहित कई जिम्मेवार अधिकारियों को इस बारे में अवगत कराया गया, लेकिन समस्या हल नहीं निकला. यही वजह है कि एक दिन की हड़ताल पर जाने का एलान किया गया है. 6 अप्रैल को कारोबारी काला बिल्ला लगा कर विरोध करेंगे.इसके बाद 12 अप्रैल को दुकानें बंद कर करीब 40 हजार कारोबारी हड़ताल पर रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement