पटना : बिहार की राजधानी पटना के राजीव नगर थाने के रोड नंबर 8 में शुक्रवार की सुबह स्कॉर्पियो ने पहले एक टेंपों में टक्कर मारी और फिर पीछे करने के चक्कर में कुछ और लोगों को कुचल दिया. इस घटना में आठ लोग घायल हो गये, जिसमें से तीन की हालत गंभीर बतायी जाती है. घटना के बाद लोगों ने स्कॉर्पियों चालक राकेश यादव को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी.
सूचना मिलने पर राजीव नगर थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार दल-बल के साथ पहुंचे और भीड़ के चंगुल से चालक को निकाला और थाना ले आया. इसके साथ ही स्कॉर्पियो भी जब्त कर ली गयी. फिलहाल मामले को दानापुर यातायात पुलिस को सौंप दिया गया है. दानापुर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और घायलों का बयान लिया है. पकड़ा गया चालक गोपालगंज का ही रहने वाला है. लोगों का कहना है कि चालक हेडफोन लगा कर गाना सुनते हुए लापरवाही से गाड़ी चला रहा था और टेंपो में टक्कर मारने के बाद तेजी से पीछे की ओर गाड़ी को किया और जॉगिंग करने निकले कुछ लोगों को भी कुचल दिया. बताया जाता है कि टेंपो में सवार तीन लोग व जॉगिंग कर रहे पांच लोग स्कॉर्पियो की चपेत में आने से घायल हो गये.
गोपालगंज से मरीज को ला रहा था राजीव नगर
बताया जाता है कि भाड़े की स्कॉर्पियो से राजीव नगर रोड संख्या 23 में एक मरीज को गोपालगंज के मीरगंज से लाया जा रहा था. इस दौरान चालक राकेश यादव जैसे ही आठ नंबर पहुंचा, उसने पहले टेंपो में टक्कर मारी और पीछे कर भागने के क्रम में अन्य लोगों को कुचल दिया. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लोगों ने चालक की धुनाई की, लेकिन गाड़ी में सवार मरीज व उसके परिजनों को कुछ भी नहीं किया और उन लोगों को दूसरी गाड़ी से जाने की इजजात दे दी.