Advertisement
शहर में सुगम यातायात को बनेंगी नयी सड़कें
पांच सड़कों के लिए 15 तक बनेगी डीपीआर पटना :राजधानी पटना में सुगम यातायात के लिए पांच नयी सड़कों का निर्माण होगा. पांचों सड़क का डीपीआर 15 अप्रैल तक तैयार होगी. नयी सड़कों का निर्माण पथ निर्माण विभाग करेगी. इसको लेकर मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. […]
पांच सड़कों के लिए 15 तक बनेगी डीपीआर
पटना :राजधानी पटना में सुगम यातायात के लिए पांच नयी सड़कों का निर्माण होगा. पांचों सड़क का डीपीआर 15 अप्रैल तक तैयार होगी. नयी सड़कों का निर्माण पथ निर्माण विभाग करेगी. इसको लेकर मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में पांच सड़कों के निर्माण को लेकर सैद्धांतिक स्वीकृति दी गयी.
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने नयी सड़कों के निर्माण के लिए 15 अप्रैल तक डीपीआर तैयार करने का अधिकारियों को निर्देश दिया है. सड़कों के निर्माण में सरकारी भूमि का उपयोग करने के लिए कहा गया है. डीपीआर में रोड ड्रेनेज, स्ट्रीट लाइट, रोड डिवाइडर आदि अंकित करने का निर्देश है.
हड़ताली मोड़ से उत्तर बोरिंग कैनाल रोड में इंदिरा भवन के बगल रेलवे क्रॉसिंग होते हुए पुनाइचक चौराहा, अपना घर, राजवंशी नगर, बेलट्रॉन भवन बेलदारी टोला चौराहा, एसबीआइ कॉलोनी समनपुरा, आशियाना रोड से आंबेडकर पथ से स्कनपुरा में फ्लाइओवर तक टू लेन बनेगा. आशियाना दीघा रोड में रामनगरी मोड़ से आशियाना नगर फेज-चार होते हुए पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन तक साढ़े पांच मीटर चौड़ी सड़क बनेगी. बेली रोड पर आशियाना मोड़ फ्लाइओवर से दक्षिण बिहार मिलिट्री पुलिस कार्यालय-पांच, बिहार पुलिस बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कार्यालय अरण्य भवन तक जानेवाली सड़क-टू लेन का होगा.
पाटलिपुत्र गोलंबर से नेहरू वन विभाग कार्यालय, आनंदपुरी पुलिया, पश्चिम बोरिंग कैनाल रोड में पंचमुखी मंदिर तक टू लेन का निर्माण होगा. टीएन बनर्जी पथ गांधी मैदान के पास जेपी गोलंबर के सामने बिस्कोमान टावर के दक्षिण से प्रारंभ होकर बुद्ध मार्ग तक जानेवाली सड़क का टू लेन में चौड़ीकरण होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement