Advertisement
नीतीश कुमार ने रायपुर में लोगों को दिलाया शराब बहिष्कार का संकल्प, कहा-शराबबंदी राजनीतिक कार्यक्रम नहीं
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लोगों को शराब नहीं पीने और शराब का बहिष्कार करने का संकल्प दिलाया. साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार से राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू करने की मांग भी की. वह छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रीय समाज के 71वें सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. […]
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लोगों को शराब नहीं पीने और शराब का बहिष्कार करने का संकल्प दिलाया. साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार से राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू करने की मांग भी की. वह छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रीय समाज के 71वें सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि राज्य में शराबबंदी से किसी प्रकार के राजस्व का नुकसान नहीं होता है, बल्कि इससे तो शराब पर खर्च होनेवाले सारे पैसे बचते हैं और इन पैसों को लोग दूसरे क्षेत्रों में लगाते हैं, जिससे सरकार को राजस्व की भरपाई हो जाती है. शराबबंदी के पहले बिहार में भी बहुत कोलाहल था. लेकिन, अब माहौल बदल रहा है. गांवों में रौनक लौट आयी है.
घरों में होनेवाला लड़ाई-झगड़ा भी खत्म हो गया है. जो लोग पहले शराब पीकर हो हल्ला व परिवार पर अत्याचार करते थे, वे अब परिवार पर ध्यान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम किसी राजनीतिक कार्यक्रम के लिए नहीं, बल्कि सामाजिक परिवर्तन के लिए छत्तीसगढ़ आये हैं.
सम्मेलन में मौजूद कांग्रेस व भाजपा के नेताओं से भी उन्होंने यहां शराबबंदी लागू करवाने में सहयोग की अपील की. सम्मेलन में जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि समाज में जनजागृति लाकर ही शराबबंदी लागू की जा सकती है. इस मौके पर छत्तीसगढ़ प्रदेश जदयू अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार ने शराबबंदी का मॉडल बनाया है.
समाज ने पूर्ण शराबबंदी का संकल्प लिया है. इस मौके पर बिहार के शिक्षा मंत्री सह कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी, जदयू के छत्तीसगढ़ प्रभारी रवींद्र सिंह समेत अन्य मौजूद थे. बाद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार िशष्टाचार वहां के सीएम डॉ रमन िसंह से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की.
भगवान को साक्षी मान कर…
सीएम नीतीश कुमार ने लोगों को संकल्प दिलाया- भगवान को साक्षी मान कर संकल्प लें कि आज के बाद शराब या मादक पदार्थ का सेवन नहीं करूंगा. परिवार के किसी कार्यक्रम में शराब नहीं रखेंगे और किसी रिश्तेदार, मित्र या परिचित के यहां कार्यक्रम में शराब होने पर उसका बहिष्कार करेंगे. साथ ही किसी ऐसे आयोजन में भी शामिल नहीं होंगे, जहां शराब परोसी जा रही हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement