शनिवार को समाज कल्याण विभाग के निदेशक इमामुद्दीन अहमद की अध्यक्षता में कानूनी रूप से बच्ची को सौंप दिया गया. उन्होंने कहा कि बीते छह महीने से दंपती के आवेदन पर कारा की अनुमति लेने संबंधी कार्य किये जाने के बाद फाइनली बच्ची दंपती को दे दी गयी है. अब बच्ची अपने माता-पिता के साथ विदेश जायेगी.
दो वर्ष तक बच्ची की माॅनिटरिंग की जायेगी, ताकि, किसी तरह की परेशानी उसे न हो सके. संस्था की अध्यक्ष सुमन लाल ने बताया कि वर्ष 2014 में बच्ची थाने से भेजी गयी थी. तब से संस्था में रह रही थी. वर्ष 2014 से ही सरकार द्वारा विशिष्ट दत्तक ग्रहण एजेंसी के रूप में संस्था बच्चों को गोद दे रही है. अब तक 52 बच्चे गोद लिये गये हैं. वहीं, 12 बच्चे विदेशी दंपती की ओर से चुने गये हैं, जिनकी कानूनी प्रक्रिया जारी है. मौके पर जिला बाल संरक्षण इकाई ममता झा, नमस्ते एजेंसी के सहयोगी दिलीप कुमार समेत अन्य मौजूद थे.