17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाकू से युवक की हत्या

वारदात . मकई तोड़ने को लेकर हुआ विवाद मनेर : किता चौहत्तर पश्चिमी पंचायत के हल्दीछपरा, सातअना गांव में गुरुवार को खेत से मकई तोड़ने को लेकर दो युवकों के बीच कहासुनी व विवाद हो गया. इस दौरान गुस्साये एक युवक ने दूसरे युवक की चाकू मार कर हत्या कर दी. वहीं, घटना को अंजाम […]

वारदात . मकई तोड़ने को लेकर हुआ विवाद
मनेर : किता चौहत्तर पश्चिमी पंचायत के हल्दीछपरा, सातअना गांव में गुरुवार को खेत से मकई तोड़ने को लेकर दो युवकों के बीच कहासुनी व विवाद हो गया. इस दौरान गुस्साये एक युवक ने दूसरे युवक की चाकू मार कर हत्या कर दी. वहीं, घटना को अंजाम देकर आरोपित युवक फरार हो गया. इस घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है.
बताया जाता है कि हल्दीछपरा, सातअना गांव निवासी कपिलेश्वर राय का तीस वर्षीय पुत्र मितेंद्र कुमार के खेत में घुस कर जीवन राय का पुत्र हरेराम राय मकई (मक्का) तोड़ रहा था.
उसे मकई तोड़ता हुआ देख कर मितेंद्र ने विरोध किया, जिसके बाद दोनों के बीच कहासुनी व विवाद हो गया. इसे लेकर दोनों भिड़ गये. मारपीट में घायल हरेराम ने गुस्से में आकर मितेंद्र के सीने में तेज चाकू से वार कर दिया़ खून से लथपथ मितेंद्र को परिजन आनन-फानन में मनेर अस्पताल ले गये,जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक की हत्या की सूचना के बाद परिजनों में चीत्कार मच गया. वहीं, इस घटना के बाद मनेर अस्पताल में ग्रामीणो की भीड़ जुट गयी.सूचना पर पहुंची मनेर पुलिस ने छापेमारी कर एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
हालांकि, इस मामले में मृतक के परिजनों ने अब तक कोई आवेदन नहीं दिया है. आवेदन के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. इधर, भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व विधायक श्रीकांत निराला मृतक के परिजनों से मिल कर गहरा संवेदना प्रकट की़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें