13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बढ़ेंगे चेक इन काउंटर मिलेंगी अन्य सुविधाएं

एयरपोर्ट पर 12 मीटर तक बढ़ेंगे कैनोपी पटना : पटना एयरपोर्ट पर यात्री सुविधा बढ़ायी जायेगी. यात्रियों की संख्या में हो रही लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए चेक इन काउंटर में बढ़ाये जायेंगे. फिलहाल एयरपोर्ट परिसर में कुल 11 चेक इन काउंटर है. जहां यात्रियों को बोर्डिंग पास लेने में लंबी कतारों में लगना पड़ता […]

एयरपोर्ट पर 12 मीटर तक बढ़ेंगे कैनोपी
पटना : पटना एयरपोर्ट पर यात्री सुविधा बढ़ायी जायेगी. यात्रियों की संख्या में हो रही लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए चेक इन काउंटर में बढ़ाये जायेंगे. फिलहाल एयरपोर्ट परिसर में कुल 11 चेक इन काउंटर है. जहां यात्रियों को बोर्डिंग पास लेने में लंबी कतारों में लगना पड़ता था.
एयरपोर्ट निदेशक आर एस लाहौरिया ने बताया कि तीन अतिरिक्त चेक इन काउंटर का निर्माण किया जा रहा है, जो अगले एक महीने के अंदर तैयार हो जायेगा. सभी चेक इन काउंटर को कॉमन यूजर टर्मिनल इक्वीपमेंट (क्यूट) से जोड़ा जायेगा. इस सिस्टम के तहत किसी भी चेक-इन टर्मिनल का इस्तेमाल कोई भी विमान कंपनी इस्तेमाल कर पायेगी.
10 दिनों में बनकर तैयार होगा पिज्जा कॉर्नर : यात्री अब एयरपोर्ट पर पिज्जा का भी मजा ले सकेंगे. परिसर में पिज्जा कॉर्नर का निर्माण किया जा रहा है. अगले दस दिनों में यह तैयार हो जायेगा.
कैनोपी विस्तार के लिए टेंडर जारी : एयरपोर्ट परिसर की कैनोपी का भी विस्तार किया जायेगा. इसके लिए टेंडर जारी कर दिया गया है. कैनोपी को 12 फीट तक आगे बढ़ाया जायेगा. निदेशक ने बताया कि इसके विस्तार के बाद अधिक यात्री बैठ सकेंगे. फिलहाल यात्रियों की बढ़ती संख्या के चलते कैनोपी में भीड़ लगी रहती है.
26 से पटना से दिल्ली के लिए चार अतिरिक्त विमान : 26 मार्च से पटना से दिल्ली के लिए चार अतिरिक्त विमान उड़ान भरेगी. एक एअर इंडिया, एक जेट एयरवेज और दो इंडिगो की विमान उड़ान भरने लगेगी. फिलहाल पटना से विभिन्न शहरों के लिए 26 विमान उड़ान भर रही है. गो एयर की एक विमान महीने के पहले और तीसरे रविवार को मुंबई के लिए उड़ान भरती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें