10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईंट से कूच किसान की हत्या

वारदात. शौच के िलए खेत मेंे गये हुए थे वृद्ध मथुरा यादव दनियावां : शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव के खंधे में गुरुवार की सुबह आठ बजे के आसपास किसान का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. शव को देखने से प्रतीत होता है कि अपराधियों ने किसान की हत्या ईंट-पत्थर […]

वारदात. शौच के िलए खेत मेंे गये हुए थे वृद्ध मथुरा यादव
दनियावां : शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव के खंधे में गुरुवार की सुबह आठ बजे के आसपास किसान का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. शव को देखने से प्रतीत होता है कि अपराधियों ने किसान की हत्या ईंट-पत्थर से कूच कर और गला दबा कर कहीं और कर दी है.
इसके बाद साक्ष्य मिटाने के लिए शव को हसनपुर के खंधे में फेंक दिया. घटना की सूचना मिलते ही शाहजहांपुर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया. बताया जाता है कि नालंदा जिले के नगरनौसा थाना क्षेत्र के मनिचक गांव निवासी किसान मथुरा यादव (60) बुधवार की देर शाम अपने गांव से उत्तर खंधे में शौच करने के लिए गये थे.
वह देर रात तक घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने गांव में खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिले. गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने मनिचक गांव से सटे हसनपुर गांव के खंधे में शव को देखा, जिसकी सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गयी. शव की शिनाख्त मनिचक गांव निवासी मथुरा यादव के रूप में होते ही परिजनों के चीत्कार मच गया. विदित हो कि मथुरा यादव के पुत्र लक्ष्मण गोप की मौत सड़क दुर्घटना में दो माह पूर्व नालंदा जिले के बेना थाना क्षेत्र में हो गयी थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि मथुरा यादव के शव के पास से एक कागज मिला है, जिसके आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. घटना की गंभीरता को देखते हुए फतुहा डीएसपी अनोज कुमार ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और निर्देश दिये.
हत्या के पीछे बेटे के दुश्मनों का हाथ तो नहीं !
नालंदा जिले के नगरनौसा थाना क्षेत्र के मनिचक गांव निवासी किसान मथुरा यादव की हत्या के पीछे उनके मृत बेटे लक्ष्मण गोप के दुश्मनों का हाथ तो नहीं. कारण कि पिछले मुखिया चुनाव में लक्ष्मण गोप खड़ा हुआ था, जिससे उसकी कई लोगों से दुश्मनी चल रही थी. पुलिस और ग्रामीणों की मानें, तो लक्ष्मण गोप पर कई संगीन मामले नालंदा जिला के नगरनौसा थाने और पटना जिला के फतुहा, दनियावां और खुसरूपुर थानों में दर्ज थे.
बगल के गांव अरियावां और अख्तियारपुर व हसनपुर से दुश्मनी चल रही थी.सीधे- साधे किसानी करनेवाले मथुरा यादव का शव शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में मिलने से कई सवाल पुलिस के सामने आ रहा है. पुलिस हर बिंदु को ध्यान में रखते हुए इस हत्याकांड में जुड़े अपराधियों की तलाश में जुट गयी है. मृतक के परिजन के बयान पर मामला दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें