Advertisement
रोगियों की अचानक बढ़ी भीड़
पटना : होली के दूसरे दिन बुधवार को राजधानी के बड़े अस्पतालों में ओपीडी मरीजों से फुल हो गयी. राजधानी के दोनों बड़े सरकारी अस्पतालों में ओपीडी में इतनी भीड़ रही कि कई बार भीड़ को कंट्रोल करना मुश्किल हो गया. पीएमसीएच और आइजीआइएमएस में सुबह से ही लंबी कतारें थी. सबसे पहले पुरजा कटवाने […]
पटना : होली के दूसरे दिन बुधवार को राजधानी के बड़े अस्पतालों में ओपीडी मरीजों से फुल हो गयी. राजधानी के दोनों बड़े सरकारी अस्पतालों में ओपीडी में इतनी भीड़ रही कि कई बार भीड़ को कंट्रोल करना मुश्किल हो गया. पीएमसीएच और आइजीआइएमएस में सुबह से ही लंबी कतारें थी. सबसे पहले पुरजा कटवाने वालों की लंबी लाइन और साथ ही इसके दूसरी ओर ओपीडी में लंबी लाइन से मरीज से लेकर अस्पताल प्रबंधन जूझता रहा. यहां लोगों की शिकायत थी कि मरीजों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ रहा है.
आइजीआइएमएस की अपेक्षा पीएमसीएच के अोपीडी की हालत कुछ हद तक ही ठीक थी. सभी कुरसियां पूरी तरह से भरी हुई थी और लोग वेटिंग लिस्ट के अनुसार इलाज करा रहे थे. यहां पर एक बजे के बाद अचानक भीड़ बढ़ने के कारण अव्यवस्था दिखाई दे रही थी. आइजीआइएमएस के चिकित्सा उपाधीक्षक मनीष मंडल ने कहा कि दो-तीन दिनों की छुट्टी के कारण लोगों की भीड़ ज्यादा है, जो धीरे-धीरे कंट्राेल हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement