Advertisement
कामयाब नहीं होगी भाजपा : संजय सिंह
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा महागंठबंधन को तोड़ने में कामयाब नहीं होगी. उन्होंने कहा कि महागंठबंधन मजबूत है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सिर्फ यही कार्यकाल पूरा नहीं करेंगे बल्कि अगले 20 साल तक बिहार में सीएम के […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा महागंठबंधन को तोड़ने में कामयाब नहीं होगी. उन्होंने कहा कि महागंठबंधन मजबूत है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सिर्फ यही कार्यकाल पूरा नहीं करेंगे बल्कि अगले 20 साल तक बिहार में सीएम के लिए कोई वैकेंसी नहीं है. नीतीश कुमार ही सीएम रहेंगे. सिंह ने कहा कि सुशील मोदी को पता होना चाहिए कि बिहार सरकार में सबको बराबर का हक मिला हुआ है.
यहां किसी के काम में कोई हस्तक्षेप नहीं है. राघोपुर का कार्यक्रम उपमुख्यमंत्री के पथ निर्माण विभाग का था. सीएम नीतीश कुमार ने ही उस प्रोजेक्ट को कैबिनेट से पास किया था.
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कभी किसी के दबाव में काम नहीं करते हैं. जो राजनैतिक रूप से और सामाजिक रूप से जो सही होता है वही फैसला लेते हैं. सुशील मोदी को तो अपना कुनबा देखना चाहिए जहां भ्रष्टाचारियों की लंबी फेहरिस्त है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement