14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुर्ता फाड़ होली के लिए मशहूर लालू के आवास पर सादगी से मनाई गयी होली

पटना : बिहार में गत वर्ष अप्रैल महीने में लागू पूर्ण शराबबंदी के बाद रंगों का त्योहार होली इस बार कडी सुरक्षा और परंपरागत हर्षोल्लास के बीच मनाया गया. पूरे प्रदेश में लोग खासतौर पर बच्चे संगीत के बीच तथा ढोल एवं मजीरे के साथ एक-दूसरे को रंग लगाते दिखे. बिहार के राजनीतिक हल्के की […]

पटना : बिहार में गत वर्ष अप्रैल महीने में लागू पूर्ण शराबबंदी के बाद रंगों का त्योहार होली इस बार कडी सुरक्षा और परंपरागत हर्षोल्लास के बीच मनाया गया. पूरे प्रदेश में लोग खासतौर पर बच्चे संगीत के बीच तथा ढोल एवं मजीरे के साथ एक-दूसरे को रंग लगाते दिखे. बिहार के राजनीतिक हल्के की होली में राजद प्रमुख लालू प्रसाद के ‘कुर्ता फाड’ होली के लिए जानी जाती है, इस बार लालू ने भी सोमवार शाम में अपने आवास पर सादगी भरी होली अपने प्रशंसकों को अबीर लगाकर मनायी.

ट्विटर के माध्यम से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जहां लोगों को होली की शुभकामना दी है. वहीं राजद प्रमुख ने लोगों से देश के रंगभरी परंपरा को संरक्षित करने तथा भारत के अखंड रंग की रक्षा अधिक प्रेम और मानवता को फैलाने की अपील की है. पटना स्थित अपनी पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देवी के आवास पर सोमवार शाम अपने समर्थकों और प्रशंसकों को अबीर लगाते हुए राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने देश के सवा करोड जनता को होली की बधाई दी.

उन्होंने इस बात से इनकार किया कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा की भारी जीत के कारण वे इस बार कुर्ता फाड होली नहीं खेल रहे हैं बल्कि उन्होंने पिछली होली भी सादगी के साथ मनायी थी. इस अवसर पर मौजूद लालू के छोटे पुत्र और प्रदेश की नीतीश सरकार में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव आते-जाते और हार-जीत होती रहती है इसका पर्व से कोई सरोकार नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें