Advertisement
हर रोज लग रहा जाम, कैसे समय पर घर पहुंचेंगे लोग
वाहनों का दबाव बढ़ने पर सेतु के दोनों लेनों का हो रहा है उपयोग पटना सिटी : होली में अपने-अपने घर जानेवालों की भीड़ बढ़ने से वाहनों का दबाव भी महात्मा गांधी सेतु और एनएच 30 पर बढ़ गयाहै. शुक्रवार को भी मालवाहक वाहनों को कतार खड़ा कर यात्री वाहनों को निकालने का काम पुलिसकर्मियों […]
वाहनों का दबाव बढ़ने पर सेतु के दोनों लेनों का हो रहा है उपयोग
पटना सिटी : होली में अपने-अपने घर जानेवालों की भीड़ बढ़ने से वाहनों का दबाव भी महात्मा गांधी सेतु और एनएच 30 पर बढ़ गयाहै. शुक्रवार को भी मालवाहक वाहनों को कतार खड़ा कर यात्री वाहनों को निकालने का काम पुलिसकर्मियों की ओर से किया जा रहा था.
यातायात डीएसपी शब्बीर अहमद ने बताया कि यातायात एसपी पीके दास के निर्देश पर बीच-बीच में सेतु के दोनों लेनों से यात्री वाहनों को निकाला जा रहा है ताकि यात्रियों को राहत मिल सके. वाहनों के बढ़ते दबाव की स्थिति में एनएच पर जहां जीरो माइल से जेठुली तक व पश्चिम में नंदलाल छपरा तक जाम की स्थिति थी, वहीं गांधी सेतु पर भी पटना से हाजीपुर जानेवाले लेन पर वनवे परिचालन स्थल से लेकर जीरो माइल बड़ी पहाड़ी तक जाम की स्थिति थी. जाम में फंसे यात्री सरकते हुए मंजिल की ओर बढ़ रहे थे.
सुदर्शन पथ पर दबाव
पुरानी बाइपास रोड, अशोक राजपथ और सुदर्शन पथ पर शुक्रवार को वाहनों का दबाव कायम था. इस वजह से सुदर्शन पथ में नवाब बहादुर रोड से अगमकुआं उपरि सेतु के बीच व अगमकुआं से कुम्हरार तक जाम की स्थिति थी,जबकि अशोक राजपथ पर पश्चिम दरवाजा से गुजरी बाजार तक व त्रिपोलिया से सुल्तानगंज तक वाहनों का दबाव कायम था. इस कारण लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही थी.
पीपा पुल दे रहा है लोगों को राहत
गायघाट के पास बने पीपा पुल के चालू होने से हाजीपुर से आनेवाले ज्यादातर छोटे वाहन पीपा पुल की तरफ से आ रहे थे. इस वजह से हाजीपुर से पटना आनेवाले लेन पर वाहनों का दबाव कम था. इसी वजह से दोनों फ्लैगों का इस्तेमाल पटना से हाजीपुर जानेवालों छोटे वाहनों के लिए किया जा रहा था. पीपा पुल पर भी दबाव की स्थिति कायम थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement