17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो गार्डों व चालक की हत्या कर पीएनबी के 60 लाख रुपये लूटे

दुस्साहस. बाढ़ के बेलछी में वारदात, लूटे गये दोनों हथियार व कैश बॉक्स बरामद बाढ़/पटना : बाढ़ अनुमंडल के बेलछी थाने के बाघाटिल्ला कोरारी गांव में अपराधियों ने दो गार्डों व ड्राइवर की हत्या कर पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के 60 लाख रुपये लूट लिये. यह वारदात सोमवार की सुबह करीब 11 बजे बैंक के […]

दुस्साहस. बाढ़ के बेलछी में वारदात, लूटे गये दोनों हथियार व कैश बॉक्स बरामद
बाढ़/पटना : बाढ़ अनुमंडल के बेलछी थाने के बाघाटिल्ला कोरारी गांव में अपराधियों ने दो गार्डों व ड्राइवर की हत्या कर पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के 60 लाख रुपये लूट लिये. यह वारदात सोमवार की सुबह करीब 11 बजे बैंक के सामने ही हुई. यह राशि बोलेराे से बैंक की बाढ़ शाखा से बाघाटिल्ला शाखा लायी जा रही थी. लुटेरे कितनी प्लानिंग से आये थे कि उन्होंने पूरी घटना महज 10 से 15 मिनट में अंजाम दे दिया. वे कैश बॉक्स के साथ ही दोनों गार्डों के हथियार भी लूट लिये. अचानक हुई अंधाधुंध फायरिंग के बाद बैंक के गेट के पास कर्मियों और ग्राहकों के बीच भगदड़ मच गयी. घटनास्थल से नाइन एमएम के छह खोखे मिले हैं.
बाद में पुलिस ने घटनास्थल से डेढ़ किमी दूर तामोलिया पुल के पास गड्ढे से लूट गये दोनों हथियार व कैश बॉक्स को बरामद कर लिया. बॉक्स का ताला टूटा हुआ था और पूरी तरह खाली था. पुलिस ने इसके बाद तामोलिया पुल के आसपास देर रात तक छापेमारी की.
कैश बॉक्स लेकर हरनौत की तरफ हुए फरार
लूट के बाद तीनों अपराधी बोलेरो में लदा हुआ कैश बाॅक्स लेकर बाइक से एनएच 30 ए पर तामोलिया पुल से होते हुए हरनौत की तरफ भाग गये. घटना की जानकारी मिलते ही बेलछी के थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची, जबकि बाढ़ अनुमंडल के कई थानों की पुलिस को मौके पर भेजा गया.
बाढ़ नगर के स्टेशन रोड स्थित पीएनबी ब्रांच से 1.10 करोड़ रुपये बक्से में लेकर बैंककर्मी 10:30 बजे बोलेरो से निकले थे. रास्ते में सकसोहरा स्थित पीएनबी ब्रांच में 50 लाख रुपये दिये और शेष 60 लाख रुपये लेकर बाघाटिल्ला स्थित पीएनबी ब्रांच में देने के लिए चले.
बोलेरो में ब्रांच मैनेजर राजेश प्रसाद, गार्ड जुगेश्वर दास व सुरेश कुमार सिंह और चालक अजीत कुमार सवार थे. बोलेरो जैसे ही बाघाटिल्ला बैंक गेट के पास पहुंची, ब्रांच मैनेजर राजेश प्रसाद बैंक के अंदर चले गये. इस बीच घात लगाये बाइक सवार तीन अपराधियों ने अचानक पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इसमें गार्ड जुगेश्वर दास व सुरेश कुमार सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि चालक अजीत सीने व पैर में गोली लगने के बाद गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसको पटना के एक निजी अस्पताल में भेजा गया, जहां मौत हो गयी.
इतनी बड़ी राशि बोलेरो से लेकर चले थे, पर पुलिस को बैंक प्रबंधन ने नहीं दी जानकारीशनिवार को बैंक खुला था व सीसीटीवी कैमरा भी चालू था, रविवार को सीसीटीवी कैमरे को किसने बंद कर दिया?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें