Advertisement
2020 तक 37 हजार किमी ग्रामीण सड़कों का होगा निर्माण
पटना : ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार ने कहा कि 2020 तक 37 हजार 908 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का निर्माण होगा. भाजपा के मंगल पांडेय के अल्प सूचित सवाल के जवाब में मंत्री बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 7225 किलोमीटर सड़क का निर्माण हुआ है. ग्रामीण सड़क के […]
पटना : ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार ने कहा कि 2020 तक 37 हजार 908 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का निर्माण होगा. भाजपा के मंगल पांडेय के अल्प सूचित सवाल के जवाब में मंत्री बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 7225 किलोमीटर सड़क का निर्माण हुआ है. ग्रामीण सड़क के निर्माण में केंद्र व राज्य की हिस्सेदारी 60 व 40 फीसदी होने से राज्य पर आर्थिक भार अधिक बढ़ा है. इस पर नेता प्रतिपक्ष सुशील कुमार मोदी ने टोकते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना में राज्य को अपनी राशि खर्च करनी पड़ती है. मंत्री ने डाॅ उपेंद्र प्रसाद के तारांकित सवाल के जवाब में कहा कि पुल निर्माण के मामले में गलत रिपोर्ट देनेवाले अभियंता पर कार्रवाई होगी.
कार्यपालक पदाधिकारी पर होगी कार्रवाई : महेश्वर हजारी
नगर विकास व आवास मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि बखरी नगर पंचायत में विभिन्न काम में हुई अनियमितता मामले में कार्यपालक पदाधिकारी पर कार्रवाई होगी. कांग्रेस के डाॅ दिलीप कुमार चौधरी के ध्यानाकर्षण के जवाब में मंत्री ने आश्वस्त किया कि अनियमिता की जांच करायी जायेगी. जांच में दोषी पाये जाने पर कार्यपालक पदाधिकारी पर कार्रवाई करते हुए इसी सत्र में ही सदन को अवगत कराया जायेगा.
पटना. राज्य के कृषि मंत्री राम विचार राय ने सोमवार को विधानसभा में कृषि विभाग के 2017-18 के बजट पर उत्तर देते हुए कहा कि 2017 से 2022 तक के लिए राज्य का तीसरा कृषि रोड मैप इसी साल लागू हो जायेगा. उन्होंने बताया कि अगले वित्तीय वर्ष 2017-18 में खरीफ और रबी फसलों के साथ-साथ सब्जी की खेती के लिए भी डीजल अनुदान मिलेगा. सरकार कृषि यांत्रिकीकरण योजना के तहत 15 से 70 एचपी तक का ट्रैक्टर पैकेज के साथ उपलब्ध करायेगी. इसके पहले भाजपा के अरुण सिन्हा ने कृषि विभाग के 26 अरब 44 करोड़ रुपये के बजट पर कटौती प्रस्ताव लाया.
कटौती प्रस्ताव पर पक्ष और विपक्ष में वाद-विवाद के बाद सरकार की तरफ से उत्तर देते हुए राय ने विस्तार से कृषि सेक्टर की उपलब्धियों और सरकार के कार्यक्रमों पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि सरकार इस सोच के साथ आगे बढ़ रही है कि हर भारतीय की थाली में एक बिहारी व्यंजन हो. 2008 में पहला कृषि रोड मैप आया था और इस साल तीसरा रोड मैप आ रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य में कृषि के विकास के साथ ही आर्थिक विकास होगा और ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार बढ़ेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement