पटना सिटी : खाजेकलां थाना क्षेत्र के सिंधी दलान में रहनेवाले सैयद संजर अली के घर से शुक्रवार की रात करीब आठ लाख रुपये से भी अधिक की संपत्ति चोरों ने चुरा ली.
घटना के संबंध में छोटे भाई जिल्लये अली खां ने बताया कि शाम में समीप में ही रहनेवाले बड़े भाई सैयद तनवीरुल हसन तन्नू के घर आयोजित मजलिस में शामिल होने परिवार के साथ गया था.
संजर अली अपने परिवार के साथ बाहर गये थे. इसी बीच जब रात साढ़े दस बजे घर लौटा, तो देखा कि दरवाजा व अलमारी के ताले टूटे हुए हैं. अलमारी में रखे करीब ढाई लाख रुपये, करीब पांच लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और अन्य सामान गायब हैं. परिजनों की ओर से इसकी सूचना खाजेकलां पुलिस को दी गयी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है. इसी बीच प्रभारी डीएसपी एम अहमद ने भी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने खोजी कुत्ताें की मदद से भी खोजबीन की, पर सफलता नहीं मिल सकी. थानाध्यक्ष प्रेम सागर ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.