Advertisement
देशी-विदेशी पर्यटकों को लुभा रहा बिहार
करीब तीन करोड़ लोगों ने किया प्रदेश का भ्रमण, बढ़ रहा है रुझान रामनरेश चौरसिया पटना : देशी-विदेशी पर्यटकों को बिहार लुभा रहा है. वर्ष 2016 तक बिहार में 2.95 करोड़ देशी-विदेशी पर्यटक आये. पहली बार बिहार 10.10 लाख विदेशी पर्यटक पहुंचे. वर्ष 2016 में विदेशी पर्यटकों के पहुंचने का पहली बार रिकाॅर्ड बना. विदेशी […]
करीब तीन करोड़ लोगों ने किया प्रदेश का भ्रमण, बढ़ रहा है रुझान
रामनरेश चौरसिया
पटना : देशी-विदेशी पर्यटकों को बिहार लुभा रहा है. वर्ष 2016 तक बिहार में 2.95 करोड़ देशी-विदेशी पर्यटक आये. पहली बार बिहार 10.10 लाख विदेशी पर्यटक पहुंचे. वर्ष 2016 में विदेशी पर्यटकों के पहुंचने का पहली बार रिकाॅर्ड बना. विदेशी पर्यटकों को लुभाने में गुरु गोबिंद सिंह की 350वीं जयंती का सबसे बड़ा योगदान रहा. पर्यटन विभाग विदेशी पर्यटकों को लुभाने के लिए तरह-तरह के प्रयास पिछले 17 वर्षों से लगातार
कर रहा था, परंतु उसे प्रयाप्त
सफलता नहीं मिल रही थी. गुरु गोबिंद सिंह जयंती पर 10 लाख से अधिक विदेशी पर्यटकों के बिहार पहुंचने पर उसके हौसले बढ़े हैं. पर्यटन विभाग ने सिर्फ सिख सर्किटों को ही डेवलप करने का योजना नहीं बनायी है, बल्कि राजगीर, नालंदा, पटना, वैशाली, गया, बोध गया, कैमूर, नवादा और बांका को भी टूरिस्ट प्लेस के रूप में और विकसित करने की योजना बनायी है.
इस बार के बजट प्रस्ताव में बांका के मंदार पर्वत, रोहतास गढ़ किला, डोगेंश्वर पर्वत, ब्रह्मयोनी पर्वत, गया, मुंडेश्वरी और कैमूर की प्रेतशीला व वाण सागर, मुंगेर के ककोलत जल प्रताप, नवादा और कैमुर के जल प्रतापों को और डेवपलप करने और पर्यटकों को आकर्षित करने की योजना बनायी गयी है.
वर्ष देशी पर्यटक विदेशी पर्यटक
2001 6061161 85673
2002 6860207 112873
2003 6044710 60820
2004 8097456 38118
2005 6880685 63321
2006 10670268 94446
2007 10352887 177362
2008 11889611 345572
2009 15784679 423042
2010 16042725 540686
2011 18397490 972487
2012 21447099 1096933
2013 21588306 765835
2014 22544377 829508
2015 28029118 923737
2016 28516127 1010531
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement