पटना : बीएसएससी पेपर लीक मामलेको लेकर बिहार विधानसभा में विपक्ष ने आज जमकर हंगामा किया. इस मामले में दो नेताओं के जुड़े होने की खबरें मीडिया में आने के बाद विपक्ष पहले ही सरकार पर हमले की याोजना बना चुकी थी जिसे अमलीजामा पहनाते हुए आज विपक्षद्वारा सदन में नारेबाजीकेसाथ ही हो हंगामा किया गया. विपक्ष घोटाले की सीबीआइ जांच की मांग कर रहा है.
आज सुबह सदन कीकार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के नेता प्रेम कुमार ने सदन में कहा कि इस केस की जांच सीबीआइ से कराई जाए और जिन नेताओं पर प्रश्न उठ रहे हैं, उनके नाम सार्वजनिक किए जाए. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष विजय नारायण चौधरी ने प्रेम कुमार से कहा कि प्रश्न काल को चलने दीजिए. आपके विधायकों ने भी प्रश्न पूछे हैं. जब चर्चा का समय आएगा तब यह मुद्दा उठाइएगा. हालांकिभाजपा विधायकइसदौरान नारेबाजी करते रहे. विपक्ष के हंगामे के चलते विधानसभा की कार्यवाही दोपहर के 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी.
प्रेम कुमार ने कहा कि हमलोग कार्य स्थगन प्रस्ताव लाए थे. हमारी मांग है कि सब काम रोककर पहले बिहार में लगातार हो रहे घोटालों पर बात की जाए. बीएएससी पेपर लीक घोटाला, टॉपर घोटाला, छात्रवृत्ति घोटाला जैसे कई घोटाले लगातार हो रहे हैं. नीतीश कुमार इन घोटालों को रोकने में नाकाम रहे हैं. इधर, पेपर लीक मामले को लेकरएसआइटी की टीम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बुलावे पर विधानसभा पहुंची.
गौर हो कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद 2017-18 वित्तीय वर्ष का बजट आज विधानमंडल में पेश किया जाना है. वित्त मंत्री अब्दुलबारी सिद्दकी इसे दोनों सदनों में पेश करेंगे. वर्तमान वित्तीय वर्ष 2016-17 का बजट एक लाख 45 हजार करोड़ का था. संभावना है कि 2017-18 का बजट का आकार वर्तमान वर्ष से दस फीसदी अधिक होगा. अगले साल के बजट में सात निश्चय के कार्यक्रमों को पूरा करने पर मुख्य फोकस होगा.