11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

31 एएनपीआर कैमरों की वाहनों पर रहेगी नजर

नितिश पटना : अब शहर के अंदर भी वाहनों के नंबर प्लेट कैमरे की नजर में होंगे. ऐसे 31 कैमरे शहर के अंदर लगाये जायेंगे जो आपके वाहनों के नंबर को अपनी मेमोरी में कैद करेगा. पटना पुलिस ने 31 एएनपीआर कैमरे के लिए मुख्यालय से मांग की है और इससे संबंधित पत्र भेज दिया […]

नितिश
पटना : अब शहर के अंदर भी वाहनों के नंबर प्लेट कैमरे की नजर में होंगे. ऐसे 31 कैमरे शहर के अंदर लगाये जायेंगे जो आपके वाहनों के नंबर को अपनी मेमोरी में कैद करेगा. पटना पुलिस ने 31 एएनपीआर कैमरे के लिए मुख्यालय से मांग की है और इससे संबंधित पत्र भेज दिया है. इन कैमरों द्वारा अपने सामने से गुजरने वाले तमाम वाहनों के नंबर प्लेट की फोटो उतार लेते है और फिर उन्हें अपने पास सुरक्षित रख लेते है. इनकी खासियत यह है कि इनके फोटो उतारने वाले कैमरे का शटर 1/1000 सेकेंड की स्पीड से खुलता और बंद होता है.
इतना ही नहीं इस कैमरे से 110 एमपीएच की स्पीड से जाने और आने वाले वाहन भी बच नहीं सकते है और उनके नंबर प्लेट का फोटो उतारने के बाद अपने डाटा सेंटर में सुरक्षित करने की क्षमता होती है. इन कैमरों को इस तरह से डिजायन किया गया है कि कोई भी सामने से गुजरने वाले वाहन 30 मीटर तक उनकी जद से बाहर नहीं जा पायेंगे. इससे किसी भी चौक-चौराहों पर इन कैमरों को उतनी ही ऊंचाई पर लगाया जाता है, जहां से आसानी से नंबर प्लेट को कैच किया जा सके.
हाइवे पर लगाये जा चुके हैं 11 एएनपीआर कैमरे
इस तरह के 11 कैमरे पहले ही पटना जिला की सीमा पर हाइवे पर लगाये जा चुके है. इसमें फतुहा से लेकर बड़ी पहाड़ी, गांधी सेतू से लेकर छोटी पहाड़ी पुलिस चौकी तक , मीठापुर बस स्टैंड, सगुना मोड़, दानापुर-मनेर मार्ग आदि में एएनपीआर कैमरे लगाये गये है.
शहर में अभी तक 170 सीसीटीवी कैमरा लगाया जा चुका है. जिससे पटना पुलिस को अपराध नियंत्रण करने में मदद भी मिली है. कई मामले पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा की मदद से सुलझाये और दोषियों पर कार्रवाई भी की गयी
क्या होगा फायदा
कैमरे के नंबर प्लेट के फोटो को अपने डाटा में सुरक्षित रखने पर कई तरह के फायदा होंगे. इसके तहत अपराध नियंत्रण के साथ ही यातायात नियंत्रण में भी मदद मिलेगी. अगर कोई दुर्घटना कर घटनास्थल से भाग निकलता है तो उन वाहनों के नंबर आसानी से मिल जायेंगे.
क्योंकि उनके नंबर एएनपीआर कैमरे द्वारा कैद कर अपने डाटा में सुरक्षित रख लिया जायेगा. इसके अलावा अगर अपराधी भी किसी प्रकार की घटना को अंजाम देते है तो उनके गाड़ी का नंबर भी डाटा में सुरक्षित होगा. एक कैमरे की कीमत 40 हजार से 60 हजार के आसपास होती है. इन कैमरों की कीमत नंबर प्लेट उतारने की क्वालिटी और काम करने की स्पीड पर निर्भर करता है. इसके अलावा वैसे भी कैमरे होते है जो वाहनों की गति के आधार पर भी निर्भर होते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें