19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तरक्की के लिए इल्म जरूरी

फुलवारीशरीफ : रविवार की देर शाम हज भवन, पटना के सभागार में मुल्क व राज्य के कई मुसलिम विद्वानों ने इस्लाम और कौम की तरक्की कैसे हो, इस पर व्यापक रूप से चर्चा की. मिल्ली सेमिनार को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता मौलाना मुहम्मद रफीक कासमी ने कहा कि इस्लाम ज़माने के आगे बढ़ने के […]

फुलवारीशरीफ : रविवार की देर शाम हज भवन, पटना के सभागार में मुल्क व राज्य के कई मुसलिम विद्वानों ने इस्लाम और कौम की तरक्की कैसे हो, इस पर व्यापक रूप से चर्चा की. मिल्ली सेमिनार को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता मौलाना मुहम्मद रफीक कासमी ने कहा कि इस्लाम ज़माने के आगे बढ़ने के साथ तकनीक और साधनों के बदलाव को स्वीकार करता है. मुसलमानों को चाहिए कि वे इल्म हासिल करें और दुनिया में अपना मुकाम हासिल करें.
उन्होंने कहा कि आज यह सोचने का विषय है कि मुसलिम समाज के लोग कितनी तरक्की कर रहे हैं, उनके बच्चे कितने अच्छे स्कूलों में पढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुल्क की तरक्की तभी संभव है जब हर तबके और हर कौम के लोगों की तरक्की होगी. मुसलमान आज भी गरीबी और अशिक्षा के मकड़जाल से नहीं निकल पा रहा है, यह गंभीर चिंता की बात है. उन्होंने कहा कि इल्म की रोशनी में ही मुसलमान समाज की तरक्की की बुनियाद रखी जा सकती है.
मौके पर इमारते शरिया के नायब नाजिम मौलाना सनाहुल होदा कासमी ने कहा कि आज मुसलमान मुल्क की तरक्की में अपना योगदान देने में पिछड़ जा रहे हैं, जिसकी मुख्य वजह अशिक्षा और गरीबी है.एदारा- ए- शरिया के नाजिम मौलाना सनाहुल रिजवी ने मुसलमानों में घर कर रही दहेज प्रथा पर गहरी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि दहेज नहीं पढ़ी-लिखी शिक्षित बहू अपने घर लायें, जिससे परिवार की तरक्की होगी. उर्दू प्रसार समिति के चेयरमैन शफी मसहदी ने कहा कि आज मुसलमानों को हर तरफ से घेरने की कोशिश फिरकापरस्तों की जानिब से की जा रही है.
बिहार राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष मो इलियास उर्फ़ सोनू बाबू ने कहा कि इस्लाम में तालीम को प्रमुखता दी गयी है. मौलाना सय्यद मुजफ्फर रजा ने कहा कि आज जरूरत है मुसलमान के बच्चे खूब पढ़ें और आगे बढ़ें. कार्यक्रम में मौलाना मसहूद अहमद कादरी नदवी,नयरुज्जमा, अमीर- ए-हल्का, जमायत- ए-इस्लामी, अलहाज हुस्न अहमद कादरी , नाजिम जमायत उलेमा बिहार, मौलानाअतीक बसतवी, डॉ अब्दुल हई आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें