14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब तो जागो सरकार

जन सुविधाओं के लिए लोग हर दिन परेशानी से जूझ रहे हैं. राशन कार्ड के लिए आवेदन जमा करना हो या बिहार बोर्ड में एडमिट कार्ड लेना, हर जगह लंबी कतार लग रही है. डाकघर में तीन महीने से रेवेन्यू स्टांप नहीं होने और होल्डिंग टैक्स शिविर का सही पता नहीं होने से भी लोगों […]

जन सुविधाओं के लिए लोग हर दिन परेशानी से जूझ रहे हैं. राशन कार्ड के लिए आवेदन जमा करना हो या बिहार बोर्ड में एडमिट कार्ड लेना, हर जगह लंबी कतार लग रही है. डाकघर में तीन महीने से रेवेन्यू स्टांप नहीं होने और होल्डिंग टैक्स शिविर का सही पता नहीं होने से भी लोगों को कार्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं.
आरटीपीएस में राशन कार्ड को शामिल किये जाने के बाद काउंटरों पर इसके आवेदकों की भीड़ अचानक से बढ़ गयी है. पिछले तीन-चार दिनों में आरटीपीएस काउंटरों पर इसको लेकर लंबी-लंबी लाइनें देखी गयीं, जिसके बाद जिला प्रशासन ने अतिरिक्त काउंटर के साथ क्षेत्रवार दिन भी निर्धारित कर दिये. हालांकि, इसके बाद भी भीड़ नहीं घट रही है. मंगलवार को भी जानकारी के अभाव में समाहरणालय स्थित अनुमंडल कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर पर कई दूसरे इलाकों के लोग भी पहुंच गये. लेकिन, कार्यालय के गेट पर खड़े सुरक्षा कर्मचारियों ने आवेदकों को इलाका पूछ-पूछ कर उनको लौटाना शुरू कर दिया. मंगलवार को दो ही काउंटर खोले गये. ऐसे में लाइन लंबी रही. फुलवारी प्रखंड से महिलाओं की संख्या अधिक पहुंची.
कतार को नियंत्रित करने के लिए लाउडस्पीकर का भी सहारा लिया गया.दस दिन के बाद मैट्रिक की परीक्षा शुरू होगी, लेकिन अभी भी सैकड़ों परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड नहीं मिला है. मंगलवार सुबह से ही प्राचार्य आने लगे. परीक्षार्थी भी एडमिट कार्ड लेकर समिति कार्यालय पहुंच रहे हैं. प्रदेश के 1803 परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड में दिक्कत है. परीक्षा फॉर्म भरते समय ही स्कूल प्राचार्य ने कई गलतियां कीं, इससे एडमिट कार्ड जारी नहीं किया गया. अब जब स्कूल को उनकी गलती का पता चल रहा है, तो समिति कार्यालय आ रहे हैं. जिन परीक्षार्थियों के फोटो, हस्ताक्षर आदि में गलतियां है, ऐसे परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड को तुरंत काउंटर पर ही सही किया जा रहा है. आवेदन लेने के लिए दो काउंटर 11 और 12 नंबर बनाये गये हैं. इन दोनों ही काउंटर पर कंप्यूटर की व्यवस्था है. मंगलवार को 500 के लगभग आवेदन जमा हुए.
पटना के डाकघरों में रेवेन्यू स्टांप नहीं मिलने से लोग परेशान हैं. हर दिन दर्जनों लोग रेवेन्यू स्टांप के लिए डाकघरों का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन अधिकारी संतोषजनक जवाब नहीं दे पा रहे हैं. पिछले तीन माह से डाकघरों में स्टांप उपलब्ध नहीं है. डाकघरों में मिलने वाला रेवेन्यू स्टांप को डाक विभाग कमीशन पर बेचती है. डाक विभाग यह पटना कोषागार से लेती है. लेकिन, पिछले तीन माह से कोषागार में ही टिकट उपलब्ध नहीं है. डाक विभाग पटना जिला प्रशासन को रेवेन्यू स्टांप मुहैया करने का नवंबर माह से अब तक चार बार पत्र लिख चुका है, लेकिन अब तक डाक विभाग को कोई जवाब प्राप्त नहीं हुआ है.
कर में छूट देने व पहले से होल्डिंग टैक्स जमा करने पर ब्याज व पेनाल्टी में राहत देने के लिए नगर निगम की ओर से होल्डिंग टैक्स कैंप लगाया जा रहा है. मगर जानकारी के अभाव में शिविर में आम लोग नहीं पहुंच पा रहे हैं. मंगलवार को नगर निगम ने वार्ड दो के लिए आशियाना रोड स्थित मैरेज गार्डन में कैंप लगाया था. वहां निगम के कर संग्राहक शशि कुमार मौजूद थे, लेकिन दो दिनों के कैंप में मात्र दस लोगों ने ही टैक्स के लिए फॉर्म लिया है. जबकि दो लोगों ने नया पीटीआर फाइल करने के लिए कैंप से फाॅर्म लिया है. निगम की ओर से प्रचार प्रसार नहीं किया जा रहा है. कैंप कहां लगा है किसी को जानकारी नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें