अनदेखी सुल्तानपुर पुिलस चौकी, अस्पताल और नासरीगंज बिस्कुट फैक्टरी रोड में पंप सात साल से बन कर तैयार
Advertisement
कब चालू होंगे तीन जलापूर्ति पंप, पूछ रहे लोग
अनदेखी सुल्तानपुर पुिलस चौकी, अस्पताल और नासरीगंज बिस्कुट फैक्टरी रोड में पंप सात साल से बन कर तैयार दानापुर : दानापुर में तीन जलापूर्ति पंपों का निर्माण वर्षों पूर्व ही पूरा हो चुका है, परंतु इनसे अब तक पानी की आपूर्ति शुरू नहीं हुई है. अनुमंडलीय अस्पताल परिसर स्थित जलापूर्ति पंप का निर्माण कार्य भी […]
दानापुर : दानापुर में तीन जलापूर्ति पंपों का निर्माण वर्षों पूर्व ही पूरा हो चुका है, परंतु इनसे अब तक पानी की आपूर्ति शुरू नहीं हुई है. अनुमंडलीय अस्पताल परिसर स्थित जलापूर्ति पंप का निर्माण कार्य भी छह माह पूर्व ही पूरा हो चुका है. मालूम हो कि नगर विकास विभाग द्वारा सात करोड़ बीस लाख रुपये पीएचइडी को आवंटित किये गये थे. पर्षद क्षेत्र में पांच जलापूर्ति पंप के लिए बोरिंग की गयी थी. पाइप लाइन का विस्तार भी किया गया था.
नगर में पर्षद द्वारा पांच चयनित स्थानों पर बोरिंग पंप का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. इनमें रामजीचक व बीएस कॉलेज जलापूर्ति पंप दो वर्ष पूर्व ही चालू कर दिये गये हैं, जबकि सुल्तानपुर पुलिस चौकी परिसर, अनुमंडलीय अस्पताल व नासरीगंज बिस्कुट फैक्टरी रोड में जलापूर्ति के लिए बोरिंग पंप सात वर्ष पूर्व की जा चुकी है, पर आज तक चालू नहीं की गयी है.
सात निश्यच योजना में शामिल : मुख्यमंत्री शहरी पेयजल निश्चय योजना के तहत नगर के हर घर को नल जल उपलब्ध कराने की योजना है. पीएचइडी के अभियंताओं की लापरवाही से योजना शुरू करने में देरी हो रही है. इधर, गरमी की पदचाप की आहट पाकर लोग पाइप लाइन का कनेक्शन लेकर पेयजल के लिए बैचेन हैं. नागरिक नगर पर्षद कार्यालय समेत पीएचइडी विभाग के कार्यालय का चक्कर लगाने के लिए विवश हैं. लोगों का कहना है कि इस बार तो ये जलापूर्ति पंप चालू कर दिये जायें ताकि उन्हें राहत हो.
2010-11 में स्वीकृत हुई थी योजना : योजना के तहत सरकार ने दानापुर नगर पर्षद क्षेत्र में शुद्ध पेयजल आपूर्ति योजना को वर्ष 2010-11 में मंजूरी प्रदान की थी . योजना को मंजूरी प्रदान करते हुए नगर में पांच जलापूर्ति पंप के लिए बोरिंग व पाइप बिछाने को लेकर सात करोड़ बीस लाख की राशि उपलब्ध करायी गयी. पीएचइडी ने नगर पर्षद से हर घर को नल जल देने को लेकर पांच वर्ष पूर्व एकरार किया था, परंतु आश्चर्य की बात यह है कि इसके बावजूद नगर पर्षद के साथ तकरार करने पर आमदा है.
पंपों को चालू करने के िलए कई बार अधिकारियों से िकया अनुरोध, चालू करने का िसर्फ िमला आश्वासन
नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी शशि भूषण प्रसाद ने बताया कि तीन नवनिर्मित जलापूर्ति पंपों को चालू करने के लिए कई बार पीएचइडी के प्रधान सचिव से लेकर कार्यपालक अभियंता को पत्र के माध्यम से अनुरोध किया जा चुका है. बार-बार आश्वासन दिया जाता है कि जल्द ही पंप को चालू कर दिया जायेगा, पर यह अब तक नहीं हो पाया है.
वहीं, पीएचइडी के सहायक कार्यपालक अभियंता संतोष कुमार ने बताया कि जेपी इंटरप्राइजेज के ठेकेदार को कई बार पंप चालू करने काे कहा गया है, पर ठेकेदार की मनमानी के कारण पंप चालू नहीं हो पा रहा है. उन्होंने बताया कि इसको लेकर कई बार विभाग के वरीय अधिकारियों को वस्तुस्थिति से अवगत कराया जा चुका है. इसके बाद ठेकेदार पर कोई उचित कार्रवाई नहीं की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement