11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएमसीएच. रोगी कल्याण समिति की बैठक बढ़ेगा कॉटेज का किराया खाली पद जल्द भरेंगे

पटना : रोगी कल्याण समिति की समीक्षात्मक बैठक गुरुवार को प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में हुई. यहां कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गयी. बैठक में पूर्व में दिये गये निर्देश की समीक्षा हुई, जिसमें से कई काम अभी अधूरे हैं. ऐसे में किशोर ने निर्देश दिया है कि काम […]

पटना : रोगी कल्याण समिति की समीक्षात्मक बैठक गुरुवार को प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में हुई. यहां कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गयी. बैठक में पूर्व में दिये गये निर्देश की समीक्षा हुई, जिसमें से कई काम अभी अधूरे हैं. ऐसे में किशोर ने निर्देश दिया है कि काम को जल्द पूरा करें और मरीज, डॉक्टर, छात्र सभी का हित पूरा हो.

उन्होंने लिफ्ट के काम को पूरा नहीं होने को लेकर अधिकारियों से सवाल किया और प्राचार्य से इस बाबत पूछा भी. बैठक में कॉटेज का किराया बढ़ाने पर निर्णय लिया गया है और पीएमसीएच में खाली पदों का ब्योरा तैयार करने का निर्देश दिया गया है, ताकि उसे जल्द से जल्द भरा जा सके. इसके लिए एक माह का समय दिया गया है, ताकि प्रक्रिया कर तेज कर बहाली की जाये.


पीएमीसीएच इमरजेंसी में 100 बेड बढ़ा कर 200 किया जायेगा. इसके लिए प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त कर टेंडर निर्गत कर दिया गया है. आयुक्त ने कहा कि विस्तारीकरण का काम एक साल में पूरा कर लिया जाय. शिशु, मेडिकल इमरजेंसी सहित अन्य विभागों के विस्तारीकरण को लेकर 18 फरवरी को आयुक्त कार्यालय में बैठक होगी. संविदा के 100 से अधिक रिक्त पदों पर मार्च 2017 तक बहाली, मरीजों के लिए
दो अतिरिक्त इ-ट्रॉली तथा ये हुए फैसले सभी विभागों के लिफ्ट को जल्द ठीक किया जाये और चिह्नित जगहों पर नया लगाया जाये.
अस्पताल के आइसीयू, बर्न वार्ड व इमरजेंसी से लेकर जहां भी मरीजों के लिए एसी लगे हैं, उसे चेक करें और ठीक करें. खाली पदों का ब्योरा तैयार करें , ताकि जल्द बहाली हो सके. आरएसबी के ऊपर पानी की आपूर्ति को ठीक किया जाये. परिसर में सफाई रहे, इसके लिए हेल्थ मैनेजर को निर्देश दिया जाये. इमरजेंसी में मरीजों के लिए दवा रहे, इसकी समीक्षा नियमित हो.
विभागाध्यक्षों की मांग पर एक माह के अंदर 15 नये वाटर कूलर लगाने की भी स्वीकृति दी गयी. अनाधिकृत एंबुलेंस को उठाने के लिए जैम बस्टर की सेवाएं ली जायेंगी. आयुक्त ने कहा कि आइजीआइसी आकस्मिकी वार्ड के विस्तार के लिए चिकित्सकों का एक इमरजेंसी कैडर गठित कर उसका प्रस्ताव स्वास्थ्य विभाग को भेज दिया गया है. शिशु रोग विभाग में 500 केवीए का नया ट्रांसफॉर्मर लगा दिया गया है जबकि पोस्टमार्टम कक्ष व आउटडोर के लिए दो नये ट्रांसफॉर्मर लगाये जा रहे हैं. जलजमाव की समस्या को देखते हुए नये सिवरेज सिस्टम का ले आउट बनाने का निर्देश भी दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें