14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कदाचार हुआ, तो तुरंत रद्द हो जायेंगे इंटर परीक्षा के केंद्र

कवायद. प्रदेश में इंटर परीक्षा के लिए बनाये गये 1274 केंद्र पटना : इंटर में कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए तमाम परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी, वीक्षकों के साथ पदाधिकारियों पर भी कार्रवाई की जायेगी. अगर किसी परीक्षा केंद्र पर कोई भी पदाधिकारी, कर्मी, केंद्राधीक्षक, दंडाधिकारी, पुलिसकर्मी या कोई अन्य व्यक्ति परीक्षा के दौरान कदाचार में लिप्त […]

कवायद. प्रदेश में इंटर परीक्षा के लिए बनाये गये 1274 केंद्र
पटना : इंटर में कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए तमाम परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी, वीक्षकों के साथ पदाधिकारियों पर भी कार्रवाई की जायेगी. अगर किसी परीक्षा केंद्र पर कोई भी पदाधिकारी, कर्मी, केंद्राधीक्षक, दंडाधिकारी, पुलिसकर्मी या कोई अन्य व्यक्ति परीक्षा के दौरान कदाचार में लिप्त पाये गये, तो उन पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. साथ में सेवा से भी बरखास्त कर दिया जायेगा.
इसके साथ जो परीक्षा केंंद्र पर कदाचार की घटना होगी, ऐसे केंद्रों को तुरंत रद्द कर दिया जायेगा. साथ में ऐसे परीक्षा केंद्र को ब्लैकलिस्टेड कर दिया जायेगा. सोमवार को श्रीकृष्ण मेमोरिरयल हॉल में परीक्षा में शामिल होनेवाले तमाम दंडाधिकारी, पुलिस पदािधकारी व केंद्राधीक्षकों की संयुक्त ब्रीफिंग होगी. इसमें अिधकािरयों को डीएम संजय कुमार अग्रवाल परीक्षा संचालन के टिप्स देंगे.
कंट्रोल रूम शुरू, आठ-आठ घंटे की शिफ्ट : इंटर काउंसिल में कंट्रोल रूम शुरू कर दिया गया है. कंट्रोल रूम 25 फरवरी तक 24 घंटे तक चलेगा. इसके लिए इंटर कर्मियों की आठ घंटों की ड्यूटी लगायी गयी है. परीक्षा संबंधित कोई सूचना या शिकायत अभिभावक कर सकते हैं. परीक्षा शांतिपूर्ण हो, इसके लिए समिति ने एक व्हाट्एप ग्रुप बनाया गया है. इस ग्रुप में शिक्षा विभाग से लेकर समिति के अध्यक्ष, सचिव, परीक्षा नियंत्रक, जिलाधिकारी, तमाम जिला शिक्षा पदाधिकारी को जोड़ा गया है.
पटना. कॉलेज का छात्र नहीं है, लेकिन परीक्षा फॉर्म भरवा दिया गया. छात्र कोटा में पढ़ रहा है, पर इंटर परीक्षा फॉर्म बिहार के किसी कॉलेज से भरा दिया गया. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की नजर में हाजीपुर के अलावा अन्य जिलों में भी कई एेसे कॉलेज हैं, जहां गड़बड़ियां की गयी हैं. ऐसे कॉलेजों को समिति द्वारा चिह्नित की जा रही है.
इंटर परीक्षा होने के बाद एेसे कॉलेजों के प्राचार्य पर समिति कार्रवाई करेगी. इन कॉलेजों की मान्यता भी रद्द की जा सकती है. वहीं, रविवार को समिति के आइटी सेक्शन में कंप्यूटर में आग लगने की घटना में कई बोर्ड कर्मचारियों की मिलीभगत भी समिति की नजर में आयी है. समिति सूत्रों की मानें ऐसे कर्मचारियों को भी चिह्नित किया जा रहा है.
इंटर परीक्षा फाॅर्म भरने में साइबर कैफे ने कॉलेज के प्राचार्यों का यूजर आइडी और पासवर्ड लेकर बाहरी छात्रों का परीक्षा फाॅर्म भरा दिया. इसके लिए छात्रों से मोटी रकम भी ली गयी. एसएसटी कॉलेज, सासाराम के छात्र अमित कुमार ने बताया कि वह कोटा में इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहा है. इस कॉलेज से परीक्षा फाॅर्म साइबर कैफे वाले ने भरवाया है. तीन हजार रुपया भी दिये, लेकिन एडमिट कार्ड नहीं मिला है. इस तरह की परेशानी कई छात्रों के साथ हुई है.
कई कॉलेज चिह्नित
कई कॉलेजों को हमने चिह्नित किया है, जहां छात्रों की जितनी संख्या थी, उससे अधिक परीक्षा फॉर्म भराये गये हैं. परीक्षा के बाद ऐसे कॉलेजों पर समिति कार्रवाई करेगी.
आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति
केंद्रों पर सुबह 9 बजे से लागू रहेगी धारा 144
पटना. इंटर परीक्षा मंगलवार से शुरू हो जायेगी. निष्पक्ष और कदाचारमुक्त परीक्षा आयोजित करने के उद्देश्य से शहर के 35 परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लागू की जायेगी. सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक पांच या पांच से अधिक लोगों के जुटने पर कार्रवाई की जायेगी. अनुमंडल दंडाधिकारी माधव कुमार सिंह ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति किसी तरह का प्रदर्शन या जुलूस निकालते हैं, तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें