Advertisement
स्मार्ट सिटी में 25 प्रोजेक्ट तय, बुधवार के बाद आम लोग देंगे राय
पटना : स्मार्ट सिटी को लेकर बुधवार को फाइनल बैठक होगी. प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर की अध्यक्षता में होनेवाली बैठक में इस बार स्मार्ट सिटी के अंतर्गत आनेवाले सभी तरह के प्रोजेक्टों पर अंतिम निर्णय लिया जायेगा. जानकारी के अनुसार अब तक नगर निगम ने स्पर के माध्यम से 25 तरह के प्रोजेक्ट तैयार कियेहैं. […]
पटना : स्मार्ट सिटी को लेकर बुधवार को फाइनल बैठक होगी. प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर की अध्यक्षता में होनेवाली बैठक में इस बार
स्मार्ट सिटी के अंतर्गत आनेवाले सभी तरह के प्रोजेक्टों पर अंतिम निर्णय लिया जायेगा. जानकारी के अनुसार अब तक नगर निगम ने स्पर के माध्यम से 25 तरह के प्रोजेक्ट तैयार कियेहैं.
इसमें से दस बड़े प्रोजेक्ट पीपीपी मोड पर होना है. बैठक के बाद निर्णय होगा कि किस प्रोजेक्ट पर कामकिया जाना है और किस प्रोजेक्ट को छोड़ना है. बैठक के निर्णय के बाद अंतिम चयनित प्रोजेक्ट को केंद्र की वेबसाइट www.mygov.in पर डाला जायेगा. इसके बाद एक माह तक वेबसाइट के माध्यम से लोगों से राय ली जायेगी.
25 प्रोजेक्ट में कई बड़े प्रोजेक्ट हैं. जिनको पीपीपी मोड व केंद्र एवं राज्य सरकार से मिलने वाली एक हजार करोड़ की राशि से पूरी की जायेगी. इसमें सबसे बड़ी परियोजना बकरी बाजार में आठ मंजिला बिल्डिंग निर्माण की है. इसके पहली मंजिला बिल्डिंग भवन ऑटो स्टैंड, दूसरा भवन बस स्टैंड व शेष शॉपिंग मॉल व वेंडिंग जोन रहेगा.
न्यू मार्केट में रेलवे व नगर निगम करेगा निवेश
न्यू मार्केट में रेवले व नगर निगम के माध्यम से व्यावसायिक जोन डेवलप करने की योजना है. इसमें पुरानी दुकानों को तोड़ कर नया बाजार बनाया जाना है. सौ करोड़ की योजना है. इसमें पटना जंकशन गोलंबर के बाहर सौंदर्यीकरण किया जाना है.
पूरे शहर में वैरिएबल डिस्प्ले बोर्ड व स्मार्ट पोल
बैठक में पैन सिटी के तहत पूरे शहर में वैरिएबल डिस्प्ले बोर्ड लगाये जाने की योजना है. नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने बताया कि इस डिस्प्ले बोर्ड में शहर में प्रदूषण की स्थिति, ट्रैफिक का हाल, ट्रैफिक लाइट व अन्य तरह की सूचनाएंउस बोर्ड पर रहेंगी. इसके अलावा वाइ-फाइ युक्त पूरे शहर में स्मार्ट पोल भी लगाये जायेंगे.
अरबन स्ट्रीट व एसटीपी
तारामंडल से लेकर बांस घाट काली मंदिर तक जानेवाली मंदिरी नाला का विकास किया जायेगा. स्मार्ट सिटी में इसे ढक कर कर अरबन स्ट्रीट बनाया जायेगा. इसमें स्मार्ट वेस्ट कंटेनर रखे जायेंगे. इसके अलावा वहां ग्रीन पैच डेवलप किये जाने की योजना है. स्मार्ट सिटी में इस प्रस्ताव को पास किया गया है कि यहां वेंडिंग जोन भी विकसित किये जायें, ताकि शहर में अन्य जगहों पर फुटपाथी दुकानदारोें को हटा कर यहां जगह दी जाये. नाला के ऊपर स्मार्ट शौचालय, मल्टी पब्लिक यूटिलिटी पीपीपी मोड पर विकसित किये जायेंगे.
स्मार्ट स्कूल की तैयारी
स्मार्ट सिटी के अंतर्गत गांधी मैदान को केंद्र मानकर पांच सौ एकड़ के भीतर पड़ने वाले सभी सरकारी स्कूलों को स्मार्ट बनाया जायेगा. इसमें प्रोजेक्टर से लेकर अन्य सारी आधुनिक सुविधाएं रहेंगी. वर्चुअल क्लास रूम बनाने की योजना पर स्वीकृति बनी है. नगर आयुक्त ने बताया कि इसके अलावा शहर के लोगों में स्किल डेवलपमेंट के लिए विभिन्न तकनीकी शिक्षा के वोकेशनल कोर्स भी चलेंगे.
शहर में बनेगा सिटीजन सर्विस सेंटर
स्मार्ट सिटी के तहत शहर में सिटीजन सर्विस सेंटर भी बनाया जायेगा. जहां शहर के लोग टेलीफोन बिल, बिजली बिल, होल्डिंग टैक्स व जमीन राजस्व जमा करने की सुविधा व इससे संबंधी शिकायत करने की सुविधा भी रहेगी. इ-लाइब्रेरी बनाने के प्रस्ताव को रखा गया है.
शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को स्मार्ट बनाने के लिए पूरे सिस्टम में एनपीआर सिस्टम बनाये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी है, ताकि ट्रैफिक नियम ताेड़ने वाले व अापराधिक घटना को अंजाम देनेवाले वाहनों की पहचान की जा सके. शहर में सफाई व्यवस्था को भी ठोस कचरा प्रबंधन के तहत बेहतर किया जाना है. कचरा उठाव के लिए डस्टबीन में सेंसर लगाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement