13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायल करें मार्क्सशीट नंबर, लें रिजल्ट

इंटर-मैट्रिक परीक्षार्थियों को एम सर्टिफिकेट की मिलेगी सुविधा मार्क्सशीट नंबर पर कॉल करने से मिलेगा रिजल्ट पटना : मार्क्सशीट गुम हो गया या सर्टिफिकेट बोर्ड ने नहीं दिया है, तो अब इन टेंशनों से मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षार्थी दूर रहेंगे. अब छात्रों को एम-सर्टिफिकेट नंबर से मदद मिल जायेगी. इसके लिए 12 नंबर के एम-सर्टिफिकेट […]

इंटर-मैट्रिक परीक्षार्थियों को एम सर्टिफिकेट की मिलेगी सुविधा
मार्क्सशीट नंबर पर कॉल करने से मिलेगा रिजल्ट
पटना : मार्क्सशीट गुम हो गया या सर्टिफिकेट बोर्ड ने नहीं दिया है, तो अब इन टेंशनों से मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षार्थी दूर रहेंगे. अब छात्रों को एम-सर्टिफिकेट नंबर से मदद मिल जायेगी. इसके लिए 12 नंबर के एम-सर्टिफिकेट नंबर को मोबाइल पर डायल करना होगा. इसके बाद मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से संबंधित छात्र का मार्क्सशीट के साथ सारा डिटेल्स फोटोग्राफ के साथ मिल जायेगा.
पहली बार मिल रही है इस तरह की सुविधा : पहली बार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यह सुविधा इंटरमीडिएट और मैट्रिकके 2017 के परीक्षार्थियों को दे रहा है. समिति के अनुसार इस बार से मार्क्सशीट और सर्टिफिकेट पर एम-सर्टिफिकेट के तहत 12 अंक दर्ज रहेंगे.
इन अंकों को मोबाइल पर डायल कर एसएमएस करने के बाद संबंधित परीक्षार्थियों के सभी डिटेल्स मोबाइल पर ही एसएमएस के माध्यम से आ जायेगा. समिति ने सुरक्षा के प्वाइंट से इसे हर सर्टिफिकेट और मार्क्सशीट पर देने का निर्णय लिया है.
सात फरवरी से 2005-16 तक के परीक्षार्थियों को मिलेंगे ऑनलाइन सर्टिफिकेट : वर्तमान छात्रों के अलावा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति 2005 से पास आउट छात्रों के भी सर्टिफिकेट और मार्क्सशीट ऑनलाइन करने जा रही है. इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है. 2005 से लेकर 2016 तक के मैट्रिक और इंटर के परीक्षार्थियों को ऑनलाइन अपना मार्क्सशीट और सर्टिफिकेट मिल जायेंगे. छात्रों को यह सुविधा सात फरवरी से मिलनी शुरू हो जायेगी. इससे छात्रों को मार्क्स वेरिफिकेशन में दिक्कतें नहीं आयेंगी.
पटना : स्कूल ने तो परीक्षा फॉर्म भरा और पीछा छुड़ा लिया. लेकिन इसका खामियाजा उन परीक्षार्थियों को भुगतना पड़ता है, जिन्हें आधा-अधूरा एडमिट कार्ड प्राप्त होता है. इस बार भी प्रदेश भर से 2753 मैट्रिक परीक्षार्थियों के परीक्षा फॉर्म में आधे-अधूरे या गलत भरे गये हैं.
स्कूल प्राचार्य ने ऑनलाइन परीक्षा फाॅर्म तो भर दिये, लेकिन परीक्षार्थियों के फोटोग्राफ लगाना भूल गये. ऐसे में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पास 2753 परीक्षार्थियों के परीक्षा फॉर्म अधूरे प्राप्त हुए हैं. समिति के अनुसार इन परीक्षार्थियों के स्कूलों को छह फरवरी तक का समय दिया गया है, ताकि स्कूल प्राचार्य परीक्षा फॉर्म पर परीक्षार्थियों का हस्ताक्षर ले फोटोग्राफ अपलोड समिति को दुबारा भेजें.
ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म में पकड़ में आयी गड़बड़ी : मैट्रिक और इंटर परीक्षा फॉर्म में ऐसी गड़बड़ियां पहले भी होती थीं. इस गड़बड़ी के बाद परीक्षार्थी महीनों तक बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का चक्कर लगाते रहते थे. लेकिन इस बार ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भराने के कारण यह पकड़ में आ गयी है.
ऑनलाइन में गलतियां तुरंत पकड़ में आ गयी हैं, ऑफ लाइन में हर फाॅर्म को चेक करना पड़ता था. अगर स्कूल प्राचार्य ऑनलाइन इन परीक्षार्थियों के फॉर्म में सुधार नहीं करेंगे, तो उन्हें एडमिट कार्ड अधूरा मिल सकता है. समिति ने इसकी पूरी जानकारी स्कूल प्राचार्य को भेज दी है.
इन जिलों से आये हैं बिना फोटाेग्राफ वाले परीक्षा फॉर्म :
पटना, गोपालगंज, सीवान, मधेपुरा, भागलपुर, बांका, मुजफ्फरपुर, सहरसा, गया, मुंगेर.
फर्जी छात्रों को पकड़ना होगा आसान : मैट्रिक और इंटर के मार्क्सशीट और सर्टिफिकेट का डुब्लीकेट नहीं बनाया जा सकेगा. अगर कोई छात्र फर्जी बनाने का कोशिश करेगा, तो उस सर्टिफिकेट की जांच तुरंत हो जायेगी क्योंकि नंबर डायल करते ही ओरीजनल मार्क्सशीट की कॉपी मोबाइल पर उपलब्ध हो जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें