13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार में टक्कर के बाद बाइक सवार को ढाई घंटे तक घुमाया, पीटा, आठ पर केस, एक गिरफ्तार

पटना : बाइक से हल्की टक्कर के बाद कार में सवार युवकों ने बाइक चालक से पहले 10 हजार रुपये मांगे और नहीं देने पर उसे कार में जबरदस्ती बैठा लिया. इसके बाद फोन करके अपने तीन और साथियों को बुला लिया. शास्त्री नगर इलाके में एक नाले के पास ले जाकर उसे डराया-धमकाया. पर […]

पटना : बाइक से हल्की टक्कर के बाद कार में सवार युवकों ने बाइक चालक से पहले 10 हजार रुपये मांगे और नहीं देने पर उसे कार में जबरदस्ती बैठा लिया. इसके बाद फोन करके अपने तीन और साथियों को बुला लिया. शास्त्री नगर इलाके में एक नाले के पास ले जाकर उसे डराया-धमकाया. पर जब पैसा नहीं मिला, तो ढाई घंटे तक कार में घुमाते रहे.

इस दौरान उसके साथ मारपीट की गयी और एएन कॉलेज परिसर में उसे बंधक बना कर रखा गया. बंधक बनाये गये बाइक सवार ने मोबाइल फोन से अपने भाई को सूचना दी और फिर एसकेपुरी पुलिस की मदद से उसे मुक्त कराया गया. इस मामले में आठ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी हैं. पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. जबकि, सात अन्य फरार चल रहे हैं.

पटेल नगर गांधी मूर्ति के पास की घटना : दरअसल शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के विवेकानंद पार्क रोड नंबर-2 के रहनेवाले अभिषेक अनुराग एक निजी कंपनी में काम करते हैं. शुक्रवार को दिन में करीब 3.30 बजे अपनी बाइक से वह भोजन करने घर जा रहे थे. गांधी मूर्ति के पास एक स्वीफ्ट कार से उनकी बाइक की टक्कर हो गयी. कार में सवार पांच युवक नीचे उतरे और टक्कर मारने का आरोप लगाते हुए 10 हजार रुपये की मांग करने लगे. जब उसने इतने पैसे नहीं होने की बात कही, तो उसे कार में जबरदस्ती बैठा लिया. आरोप है कि एक नाले के पास ले जाकर उसे धमकाया गया. आरोपितों ने अपने तीन और साथियों को बुलाया, इसके बाद सभी उससे पैसे मांगने लगे. आरोप है कि पहले 10 हजार रुपये मांगा गया, इसके बाद कहा कि अब पांच लाख देना होगा. आरोपित उसे कार में बैठा कर इधर-उधर घुमाते रहे.
एएन कॉलेज परिसर में रखा बंधक प्रोफेसर का बेटा भी शामिल
घटना के दौरान अभिषेक अनुराग पूरी तरह से दहशत में था. उसने किसी तरह से मोबाइल से अपने भाई को फोन किया और पूरी बात बतायी. इस पर एसकेपुरी पुलिस के सहयोग से परिसर में छापेमारी कर अभिषेक को मुक्त कराया गया. पुलिस ने इस मामले में पांच नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं. वहीं, सुमित नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. जबकि, एएन कॉलेज के प्रोफेसर के बेटे समीर सिंह समेत अन्य की तलाश की जा रही है. पुलिस ने कार
को जब्त कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें