Advertisement
इस बार बने 166 अतिरिक्त परीक्षा केंद्र
इंटर परीक्षा : सभी केंद्रों पर सीसीटीवी भी लगेंगे, जूता चप्पल पहन कर नहीं जा सकेंगे परीक्षार्थी पटना : इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर तैयारी जोरों पर है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कदाचार मुक्त परीक्षा के लिये इस बार पिछले साल की तुलना में 166 परीक्षा केंद्र अधिक बनाये हैं. सभी केंद्रों पर कमरे […]
इंटर परीक्षा : सभी केंद्रों पर सीसीटीवी भी लगेंगे, जूता चप्पल पहन कर नहीं जा सकेंगे परीक्षार्थी
पटना : इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर तैयारी जोरों पर है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कदाचार मुक्त परीक्षा के लिये इस बार पिछले साल की तुलना में 166 परीक्षा केंद्र अधिक बनाये हैं.
सभी केंद्रों पर कमरे के अनुसार ही परीक्षार्थियों को सीट आवंटित किये गये हैं. हर जिले में पिछले साल की तुलना में अधिक परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. 2016 की बात करें तो इंटर की परीक्षा में प्रदेश भर में 1109 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे, लेकिन इस बार 1275 परीक्षा केंद्र पर इंटर की परीक्षा ली जायेगी. सबसे ज्यादा 92 परीक्षा केंद्र वैशाली में बनाये गये हैं. वहीं दूसरे स्थान पर गया जिले में 81 और तीसरे स्थान पर पटना जिले में 77 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.
संख्या अधिक होने से दूसरे कॉलेज से किया गया है टैग : जिन परीक्षा केंद्र पर कमरे की संख्या कम और परीक्षार्थी अधिक हो गये हैं, उन कॉलेजों के परीक्षार्थियों को दूसरे कॉलेज में टैग कर दिया गया है. इस बार परीक्षा केंद्र के चुनाव में जगह का विशेष ध्यान रखा गया है. समिति की माने तो हर परीक्षा केंद्र के कमरे के अनुसार ही परीक्षार्थी को सीट आवंटित किये गये हैं.
सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जायेगी. समिति कार्यालय इसकी तैयारी कर रही है. इसके अलावा केंद्र पर सभी परीक्षार्थियों की गहन जांच भी की जायेगी. पिछले साल की तरह इस बार भी जूता चप्पल पहन कर परीक्षा नहीं देने दिया जायेगा.
एक लाख बढ़े इंटर में परीक्षार्थी : 2016 की बात करें तो 11 लाख 59 हजार 597 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. लेकिन 2017 में एक लाख दो हजार 757 परीक्षार्थी बढ़ गये हैं. इस बार 12 लाख 62 हजार 354 परीक्षार्थी इंटर की परीक्षा में शामिल होंगे. सबसे ज्यादा गया जिले में 71 हजार 778 परीक्षार्थी शामिल होंगे.
वैशाली जिला है फोकस में : 2016 की तरह इस बार भी वैशाली जिले
पर कदाचार के मद्देनजर विशेष
फोकस किया जायेगा. वैशाली में परीक्षार्थी की संख्या कम है, लेकिन परीक्षा केंद्र की संख्या पिछले साल की तुलना में चार अधिक बनाये गये है. 2016 में वैशाली में 88 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे, लेकिन इस बार 92 परीक्षा केंद्र पर परीक्षा आयोजित की जायेगी. ज्ञात हो कि वैशाली जिले में इस बार चार हजार परीक्षार्थी भी इंटर में बढ़े हैं.
परीक्षा केंद्रों की संख्या हर जिले में बढ़ायी गयी है. कई जिलों में इस बार परीक्षार्थियों की संख्या में थोड़ी कमी आयी है, लेकिन परीक्षा केंद्र हर जिले में तीन से चार अधिक बनाये गये हैं. कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए कई नियम बनाये जा रहे हैं. अभी उस पर तैयारी चल रही है.
आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement