पटना : बिहार में राजधानी पटना के कोतवाली थाने के हड़ताली मोड़ के समीप बिहार म्यूजियम के सामने तैनात सिपाही पर छात्र सत्यम ने लाठी से प्रहार कर सिर फोड़ने का आरोप लगाया है. बताया जाता है कि इस घटना के बाद वहां लोगों ने हंगामा भी किया. घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली थानाध्यक्ष रमाशंकर खुद वहां दल-बल के साथ पहुंचे और घायल छात्र को इलाज के लिए गार्डिनर अस्पताल में भर्ती कराया.
हालांकि छात्र ने इस संबंध में किसी प्रकार की लिखित शिकायत कोतवाली पुलिस को नहीं दी है. कोतवाली थानाध्यक्ष रमाशंकर ने खुद अपने स्तर पर घटना की जांच की और बताया कि रोकने के क्रम में हल्की सी चोट लग गयी थी. इस मामले में उन्हें छात्र द्वारा कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है.
वहीं,कोतवाली थाने में मौजूद लोहानीपुर निवासी छात्र सत्यम ने बताया कि वह ग्रेटर नोएडा में गलगोटिया यूनिवर्सिटी से होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर रहा है और इन दिनों अपने घर आया हुआ था. वह अपनी बाइक से जैसे ही बिहार यूर्निवर्सिटी के समीप पहुंचा और अपने आंख के अंदर की धूल का साफ करने लगा, उसी बीच पीछे से एक मुकेश नाम का सिपाही आया और उसने सिर पर लाठी से प्रहार कर दिया.