13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑटोचालक को पकड़ने के लिए फुटेज खंगाल रही है पुलिस

पटना : बोरिंग कैनाल रोड में मौजूद इंद्रप्रस्थ अपार्टमेंट के पास निजी स्कूल कैंपस से लगेज लेकर भागने के मामले में ऑटोचालक को पकड़ने की कवायद तेज हो गयी है. पुलिस को घटना की सही टाइमिंग मिल गयी है. घटना सुबह के 5.19 से लेकर 5.30 बजे के बीच की है. अब पुलिस पांच बजे […]

पटना : बोरिंग कैनाल रोड में मौजूद इंद्रप्रस्थ अपार्टमेंट के पास निजी स्कूल कैंपस से लगेज लेकर भागने के मामले में ऑटोचालक को पकड़ने की कवायद तेज हो गयी है. पुलिस को घटना की सही टाइमिंग मिल गयी है. घटना सुबह के 5.19 से लेकर 5.30 बजे के बीच की है. अब पुलिस पांच बजे से अगले आधा घंटा तक की सीसीटीवी फुटेज खंगालेगी. यह फुटेज बोरिंग रोड चौराहा, टाटा मोटर्स के पास तथा राजापुल पर लगे सीसीटीवी से लिये जायेंगे.
पुलिस का दावा है कि बहुत जल्द आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. दरअसल घटना के शिकार हुए अमरनाथ ठाकुर ने एक फुटेज पुलिस को उपलब्ध कराया है. यह फुटेज घटना स्थल पर मौजूद निजी स्कूल में लगे सीसीटीवी की है. फुटेज में गाड़ी का नंबर या चालक का चेहरा तो नहीं दिख रहा है पर घटना की टाइमिंग से पुलिस को अनुसंधान को आगे बढ़ाने का मौका मिला है.
फुटेज के मुताबिक ऑटोचालक स्कूल कैंपस में 5.1 9 बजे अपनी टेंपो लेकर दाखिल होता है और जैसे ही उसमें लगेज रखा जाता है, महज दो मिनट के अंदर वह भाग जाता है. वह राजापुल की तरफ भागता है. जबकि, जब उसे बुक किया गया था, तो वह बोरिंग रोड चौराहे से राजापुल की तरफ धीमी गति से जा रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें