Advertisement
बिहार लंबी छलांग लगाने को तैयार : वशिष्ठ नारायण सिंह
पटना : शराबबंदी व नशामुक्ति के पक्ष में आयोजित मानव शृंखला में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह समेत पार्टी के आला नेता-कार्यकर्ता राजधानी के साथ-साथ राज्य भर में मानव शृंखला का हिस्सा बने. जदयू प्रदेश अध्यक्ष इको पार्क के पास मानव शृंखला में शामिल हुए. मानव शृंखला के बाद उन्होंने कहा कि यह […]
पटना : शराबबंदी व नशामुक्ति के पक्ष में आयोजित मानव शृंखला में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह समेत पार्टी के आला नेता-कार्यकर्ता राजधानी के साथ-साथ राज्य भर में मानव शृंखला का हिस्सा बने. जदयू प्रदेश अध्यक्ष इको पार्क के पास मानव शृंखला में शामिल हुए. मानव शृंखला के बाद उन्होंने कहा कि यह मानव शृंखला सफल ही नहीं ऐतिहासिक, प्रेरणादायक और बेमिसाल रही. इसका संदेश पूरे देश के साथ-साथ विश्वव्यापी गया है.
मानव शृंखला के बाद बिहार अब लंबी छलांग लगाने को तैयार है. बिहार का भूत स्वर्णिम रहा है, तो बिहार के लोग उसे गंवाना नहीं चाहते थे. मानव शृंखला से बिहार की नयी तसवीर बनी है और बिहार के प्रति नयी सोच आयी है. वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि मानव शृंखला में लोगों का समर्पण दिखायी दिया. बिहार का हर सभी वर्ग, राजनीतिक पार्टी, सभी धर्म-संप्रदाय सभी तरह के मतभेद भुला कर एक साथ हाथ में हाथ थामे खड़े हुए.
ये हुए शामिल
इको पार्क के आसपास बनी मानव शृंखला में पूर्व राज्यपाल डीएन सहाय, जदयू के मुख्य प्रवक्ता सह विधान पार्षद संजय कुमार सिंह, प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, विधान पार्षद प्रो रणवीर नंदन, ललन सर्राफ, पूर्व मंत्री और कलमजीवी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रंजीत सिन्हा, राष्ट्रीय सचिव रवींद्र सिंह, महासचिव नवीन आर्य, अनिल कुमार, प्रवक्ता अरविंद निषाद, पूर्व प्रवक्ता अजय आलोक, युवा जदयू के प्रवक्ता अोम प्रकाश सिंह सेतु, जदयू नेता छोटू सिंह, नंदकिशोर कुशवाहा, लोक प्रकाश सिंह, अंजुम आरा, महिला प्रकोष्ठ की राजकुमारी विभू, छात्र जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ प्रत्युष नंदन अशोक राजपथ पर, युवा जदयू नेता राजीव रंजन, अखिलेश सिंह धर्मा, सबीउद्दीन शिफू, नागेंद्र गिरी, नागेंद्र सिंह, वरुण कुमार, अमित कुमार, अशोक सिंह, अमृत कुमार समेत अन्य ने भाग लिया. वहीं, बेली रोड मुख्य सड़क पर युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुशवाहा, राघव धर्मेंद्र सिंह, मुकेश कुमार सिंह, विशन सिंह बिट्टू समेत पार्टी के अन्य नेता मानव शृंखला का हिस्सा बनें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement