11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 को बचाया, फिर भी अफसोस : अजय

पटना. गर्व के साथ पछतावा भी हो रहा है. ये शब्द हैं 30 वर्षीय अजय शंकर चौधरी का. जिन्होंने शनिवार को डूब रहे 12 लोगों को अपनी जान का परवाह किये बिना बचाने में सफल हुए. बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम की ओर से संचालित एमवी कौटिल्य विहार में लश्कर के रूप में कार्यरत अजय […]

पटना. गर्व के साथ पछतावा भी हो रहा है. ये शब्द हैं 30 वर्षीय अजय शंकर चौधरी का. जिन्होंने शनिवार को डूब रहे 12 लोगों को अपनी जान का परवाह किये बिना बचाने में सफल हुए. बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम की ओर से संचालित एमवी कौटिल्य विहार में लश्कर के रूप में कार्यरत अजय चौधरी ने बताया कि पहले लाइफ जैकेट, रिंग लाइफ बोला रस्सी तथा बांस के सहारे लोगों को बचाने की कोशिश की. लेकिन, सफलता नहीं मिलते देख वे नदी में कूद पड़े. उन्होंने बताया कि सबसे अधिक परेशानी पानी का अधिक ठंड होने के कारण हो रहा था. लग रहा था कि पैर कट गया है.
फिर भी हमने हार नहीं मानी. बारी-बारी से लोगों को बचाने का प्रयास किया. इस दौरान दो बच्ची, तीन महिलाएं, दो बुजुर्ग तथा पांच युवाअों को बचाने में सफल रहा. अजय चौधरी ने बताया कि कई बार मुझे लगा कि मैं डूब रहा हूं. क्योंकि, जब मैं लोगों को बचाने पास पहुंचता, तो सभी लोग मेरे ऊपर सवार होने लगते थे. उससे बचते हुए लोगों को डूबने से बचना मेरा लक्ष्य था. उन्होंने बताया कि इनसानियत के नाते बिना समय बिताये नदी में कूद पड़ा. आज मुझे इस बात पर गर्व है कि मेरे कुछ मेहनत के कारण कई लोगों की जान बच पायी. उन्होंने बताया कि मैं बिना लाइफ जैकेट के नदी में उतरा. अगर लाइफ जैकेट पहना रहता, तो कम ही लोगों को बचा पाता.
सुमन ने दो महिलाओं व एक बच्ची को बचाया
पटना : नाव पर लोग सवार हुए. नाववाले ने नाव को हाथ से खींच कर थोड़ा आगे किया. किनारे से नाव लगभग 20 फुट की दूरी पर होगी. नाववाले ने इंजन को स्टॉर्ट किया. इंजन शुरू होने के साथ ही नाव की निचली तरफ से गंगा का पानी नाव में आने लगा. साथ ही नाव नीचे जाने लगा. लोग डरने लग, जब तक लोग समझ पाते नाव पानी में समा चुका था. मैंने नाव से पानी में छलांग लगायी. किनारे आया. कई लोग नदी में डूब रहे थे. फिर, मैं तुरंत नदी में कूदा. दो महिला और एक बच्ची की जान बचायी. किसी और को बचाने का मौका नहीं मिला. तब तक कई लोग गंगा में समा चुके थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें