आलोक कुमार कोतवाली, राजेश शर्मा गांधी मैदान व निसार पीरबहोर के नये थानाध्यक्ष
पटना : लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है. पटना शहरी के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के भी लगभग सभी थानाध्यक्ष बदल दिये गये हैं. 67 में से 58 थानों में नये थानेदार पदस्थापित किये गये हैं. बिहटा थानाध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा को गांधी मैदान, जबकि 100 डायल के आलोक कुमार को कोतवाली का थानाध्यक्ष बनाया गया है.
मनेर थानाध्यक्ष अकील अहमद को आलमगंज, नवीन पुलिस केंद्र के निसार अहमद को पीरबहोर, बहादुरपुर के अतनु दत्ता को दीघा व अगमकुआं के राजेश्वर प्रसाद को मोकामा की कमान सौंपी गयी है.