13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास के मुद्दे पर सभी नेता एक हों : रामकृपाल

पालीगंज. लोस में हमने देखा है की अन्य राज्यों के सांसद विकास के मुद्दे पर एक हो जाते हैं, लेकिन बिहार के सांसद पार्टी के नाम पर अलग थलग रहते हैं. इससे प्रदेश का समुचित विकास नहीं हो रहा है . अगर सारे नेता व कार्यकर्ता विकास के मुद्दे पर एक हो जायें तो क्षेत्र […]

पालीगंज. लोस में हमने देखा है की अन्य राज्यों के सांसद विकास के मुद्दे पर एक हो जाते हैं, लेकिन बिहार के सांसद पार्टी के नाम पर अलग थलग रहते हैं. इससे प्रदेश का समुचित विकास नहीं हो रहा है .

अगर सारे नेता व कार्यकर्ता विकास के मुद्दे पर एक हो जायें तो क्षेत्र का विकास होने से कौन रोकेगा. इसलिए विकास के मुद्दे पर सभी नेता एक हों. उक्त बातें शनिवार को छोटन ओझा मवेशी मेला समदा के उद्घाटन के मौके पर केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामकृपाल यादव ने कहीं. इससे पूर्व ग्रामीणों ने मंत्री से समदा पुनपुन नदी घाट पर पुल निर्माण करने की मांग की.
उन्होंने बताया कि वे एनएच 98 पर स्थित महाबलीपुर से अख्तियारपुर,नगवां, बहादुरगंज होते जहानाबाद में सड़क को जोड़ने का प्रस्ताव केंद्रीय सड़क मंत्री को दिया हूं. अगर प्रस्ताव पास हो जाता है तो पालीगंज का विकास और तेजी से होगा. उन्होंने कहा की केंद्र सरकार निचले स्तर को विकसित करने के लिए पंचायतों के प्रति व्यक्ति 422 रुपये दिये हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि 1388 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास कर चुके हैं और 90 करोड़ की लागत से निर्माण होने वाले सड़क को केंद्र सरकार से पास करा चुके हैं. मौके पर विधायक जयवर्धन यादव, पूर्व विधायक दीनानाथ यादव, अनिल शर्मा, रविश कुमार, विश्व रंजन ओझा, विजय कुमार, नरेंद्र चंद्रवंशी, आशा शर्मा, रंजन यादव आदि ने अपने विचार व्यक्त किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें