11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेजान स्वार्थ को नया जीवन एनएमसीएच . पहली बार हुई सर्वाइकल स्पाइन सर्जरी

पटना : काम के दौरान चोट लगने से बेजान हुए स्वार्थ यादव को डॉक्टर ने सर्जरी कर नया जीवन दिया है. भारी सामान उसके गर्दन पर गिरी थी. इससे उसके दोनों हाथ व पैर काम नहीं कर रहे थे. सर्जरी से अब सभी अंग काम करने लगे हैं. ऑपरेशन नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के हड्डी […]

पटना : काम के दौरान चोट लगने से बेजान हुए स्वार्थ यादव को डॉक्टर ने सर्जरी कर नया जीवन दिया है. भारी सामान उसके गर्दन पर गिरी थी. इससे उसके दोनों हाथ व पैर काम नहीं कर रहे थे. सर्जरी से अब सभी अंग काम करने लगे हैं. ऑपरेशन नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के हड्डी रोग विभाग में हुआ. एनएमसीएच के डॉ महेश प्रसाद व एनके सिंह के नेतृत्व में ऑपरेशन किया गया. जानकारी के अनुसार 22 दिन पहले काम के दौरान स्वार्थ यादव के ऊपर भारी सामान गिर गया. सामान गर्दन पर गिरने से वह बेहोश हो गया. इसके बाद उसका हाथ-पैर काम करना बंद कर दिया. साथ ही सांस लेने में तकलीफ होने लगी. यह ऑपरेशन नि:शुल्क हुआ, जबकि प्राइवेट अस्पताल में डेढ़ लाख रुपये लगते हैं.

एनएमसीएच में पहली बार स्पाइन सर्जरी : आनन-फानन में मरीज को एनएमसीएच लाया गया. जांच में पता चला कि गर्दन में नस दब गयी है, साथ ही हड्डियां भी खिसक गयी. इसका असर रीढ़ की हड्डी पर पड़ा है. इसी वजह से हाथ-पैर काम नहीं कर रहे हैं. डॉ महेश प्रसाद ने बताया कि गर्दन की जहां से नस दब गया था व हड्डी खिसक गयी थी, उसे यथास्थान लाने के लिए ऑपरेशन किया गया. इसके अलावा टाइटेनियम प्लेट के माध्यम से हड्डियों को लेबल में लाया गया. उसके बाद स्वार्थ के शरीर में धीरे धीरे हरकत होनी शुरू हो गयी है. अब वह न केवल सांसें ले रहा है, वरन उसके हाथ व पैर मेें पहले की तरह हरकत होनी शुरू हो गयी है. डॉ महेश ने कहा कि एनएमसीएच में पहली बार इस तरह की सर्जरी हुई है.
नस दबने से काम नहीं कर रहे थे हाथ पैर : दिमाग से निकली नसें ताकत देने में सहायक होती हैं. स्वार्थ के मामले में गर्दन की सी-4 व सी-5 हड्डी ने रीढ़ को जाम कर दिया और बीच से गुजरी नस दब गयी. इसके कारण दोनों हाथ व पैर में मूवमेंट होना बंद हो गया. इसे सर्वाइकल स्पाइन कहते हैं. आॅपरेशन के माध्यम से टाइटेनियम प्लेट लगाकर हड्डी को लेबल पर लाया गया.
काम के दौरान गरदन पर गिर गया था भारी सामान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें