23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM मोदी को पटना में खालिस्तानी आतंकियों से खतरा, किले में तब्दील हुआ गांधी मैदान

पटना : बिहार की राजधानी पटना में गुरु गोविंद सिंह के 350वें प्रकाशोत्सव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच जनवरी को पटना के गांधी मैदान में आने वाले हैं. पीएम मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गयी हैं. लगातार बैठकों और एसपीजी की रणनीति के बाद सुरक्षा […]

पटना : बिहार की राजधानी पटना में गुरु गोविंद सिंह के 350वें प्रकाशोत्सव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच जनवरी को पटना के गांधी मैदान में आने वाले हैं. पीएम मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गयी हैं. लगातार बैठकों और एसपीजी की रणनीति के बाद सुरक्षा तैयारियों को ठोक-बजाकर देख लिया गया है. मोदी के आगमन को लेकर गांधी मैदान को पूरी तरह किले में तब्दील कर दिया गया है. प्रशासनिक सूत्रों की मानें तो प्रकाश पर्व पर लापरवाही को लेकर अबतक 23 पुलिसकर्मियों पर गाज गिर चुकी है. इनमें से कई अधिकारी भी हैं. पटना के एसएसपी मनु महाराज स्वयं एक लेयर की सुरक्षा देख रहे हैं. पीएम की सुरक्षा में एसपीजी भी लगी हुई है. एसपीजी ने लगातार सुरक्षा को लेकर बैठकें की है. पूरी राजधानी के मुख्य चौक-चौराहों की बैरिकेडिंग का काम पूरा कर लिया गया है.

गांधी मैदान संवेदनशील

खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी और प्रशासन की तैयारियों के आधार को देखते हुए जानकार भी मानते हैं कि गांधी मैदान पूरी तरह संवेदनशील है. इसलिए पीएम के आगमन को लेकर एसपी स्तर के अधिकारियों की तैनाती की गयी है. पटना एयरपोर्ट और गांधी मैदान में एसपी स्तर के अधिकारी तैनात रहेंगे. बिहार सरकार के खुफिया विभाग के अधिकारी भी इस दौरान तैनात रहेंगे. सुरक्षा जवानों को सिविल ड्रेस में ऐसी जगहों पर भी तैनात किया गया है, जहां से पूरे कार्यक्रम पर नजर रखी जा सके. जानकारी के मुताबिक प्रकाशोत्सव के अलावा अलग से पीएम की सुरक्षा में जवानों को तैनात किया गया है.

खालिस्तानी आतंकी से खतरा

खुफिया विभाग से जुड़ी सभी एजेंसियां चौकस हैं. खुफिया विभागों के इनपुट्स के मुताबिक पीएम मोदी के कार्यक्रम में खालिस्तानी आतंकी बाधा डाल सकते हैं. एजेंसियों ने इस संबंध में बिहार सरकार और सभी संबंधित जांच एजेंसियों को अलर्ट भेज दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संदिग्धों से जुड़ी कुछ तस्वीरें पटना पुलिस से विभाग ने साझा भी की है. बताया जा रहा है कि नवंबर में पटियाला के नाभा जेल से पांच खालिस्तानी आतंकी फरार हुए थे. उनमें से कई पटना में पीएम की सभा में विघ्न डाल सकते हैं. खुफिया एजेंसियां इस बात को लेकर सतर्क हैं और सुरक्षा पर पूरी तरह ध्यान दिया जा रहा है. आतंकियों से जुड़ी जानकारी सुरक्षा में लगे अधिकारियों तक पहुंच गयी है.

खुफिया एजेंसियां मुस्तैद

पीएम मोदी के आगमन को लेकर गांधी मैदान और प्रकाशोत्सव के लाउंज को पूरी तरह एसपीजी द्वारा सील कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि सुरक्षा से जुड़े कई पदाधिकारी शहर की तमाम गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं. एसपीजी की एडवांस सिक्योरिटी लाइजनिंग टीम भी पटना पहुंच चुकी है. यह टीम कई बार कार्यक्रम स्थल का दौरा कर चुकी है.

सुरक्षा को लेकर कई दौर में बैठक

पीएम की सुरक्षा को लेकर कई दौर में बैठक संपन्न हो चुकी है. एक-एक बारीकी पर चर्चा की गयी है. पिछली घटनाओं के बारे में भी जानकारी ली गयी है. एसपीजी ने पूरे रोड मैप के साथ पदाधिकारियों से बातचीत की है. जानकारी के अनुसार पीएम मोदी गांधी मैदान में पहुचेंगे और मत्था टेकेंगे. इसके लिए गेट नंबर एक के पास लाउंज एरिया बनाया गया है. इसे एसपीजी ने अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया है. एसपीजी ने पटना एयरपोर्ट प्रशासन के साथ सोमवार को बैठक की थी. बैठक में सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं पर चर्चा की गयी. पटना एयरपोर्ट परिसर में हुई इस बैठक की अध्यक्षता एसपीजी के आइजी एमपी गुप्ता ने की थी. इसमें एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिये गये.

पीएम की हुंकार रैली में हुआ था बम विस्फोट

गौरतलब हो कि लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान पटना पहुंचे पीएम मोदी की सभा में आतंकी हमला हुआ था. गांधी मैदान में हुए बम विस्फोट में कई लोग मारे गये थे. 27 अक्टूबर 2013 को हुए सीरियल बलास्ट ने गांधी मैदान की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिये थे. एक बार फिर पीएम मोदी गांधी मैदान आ रहे हैं. इसलिए सुरक्षा के सभी इंतजाम किये जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें