नगर पंचायत के उपाध्यक्ष संजय गोप और नगर राजद अध्यक्ष डॉ दयानंद प्रसाद सिंह ने पीडब्ल्यूडी के वरीय पदाधिकारियों से शिकायत की. मंगलवार को पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता सुरेश प्रसाद व एसडीओ संदीप कुुमार सहित कई अधिकारी सड़क और नाला निर्माण का निरीक्षण करने पहुंचे. ठेकेदार को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि अतिक्रमण हटा कर ही फतुहा चौराहा के आसपास नाला और सड़क निर्माण किया जायेगा.
Advertisement
पानी का पाइप फटा, जलमग्न हुआ फतुहा चौराहा
फतुहा: पटना-बख्तियारपुर पुराने एचएन 30 पर महीनों से सड़क और नाला निर्माण का कार्य चल रहा है. मंगलवार की सुबह फतुहा चौराहा पर नाला खुदाई के दौरान वाटर सप्लाइ पंप फट गया, जिससे सड़क जलमग्न हो गयी और दिनभर कीचड़ में लोगों को आना-जाना पड़ा. जानकारी के अनुसार पटना-बख्तियारपुर पुुरानी एनएच 30 पर महीनों से […]
फतुहा: पटना-बख्तियारपुर पुराने एचएन 30 पर महीनों से सड़क और नाला निर्माण का कार्य चल रहा है. मंगलवार की सुबह फतुहा चौराहा पर नाला खुदाई के दौरान वाटर सप्लाइ पंप फट गया, जिससे सड़क जलमग्न हो गयी और दिनभर कीचड़ में लोगों को आना-जाना पड़ा. जानकारी के अनुसार पटना-बख्तियारपुर पुुरानी एनएच 30 पर महीनों से सड़क और नाला निर्माण का कार्य चल रहा है, जिसमें फतुहा शहर के महारानी चौक से फतुहा चौराहा से लेकर इमली मोड़ रायपुुरा तक दोनोंं ओर पक्का अतिक्रमण रहने के कारण सड़क और नाला निर्माण में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
सड़क के दोनों ओर अतिक्रमणकारियों के कब्जा रहने के कारण सड़क के बगल से ही वाटर सप्लाइ पंप गड्डा कर गाड़ा गया है और अब उसके पास ही नाला बनाया जा रहा है, जिससे कई स्थानों पर वाटर सप्लाइ पंप फट गया है. इससे सड़कों पर पानी बह रहा है और पूरी तरह कीचड़मय हो गया है, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जबकि सड़क के दोनों ओर पर्याप्त मात्रा में सरकारी जमीन है. अतिक्रमण हटा कर सड़क को भी चौड़ा किया जा सकता है और नाला निर्माण सही ढंग से किया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement