पटना: राज्य में सड़कों की खस्ता हाल बताने को लोग आगे नहीं आ रहे हैं. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने इसके लिए अपने व्हाट्स एप नंबर जारी कर लोगों से समस्या बताने को कहा था. पर, आंकड़े बताते हैं कि उनके व्हाट्स एप नंबर पर सड़कों की समस्या बताने से अधिक निजी संवाद ही अधिक आये. यह आंकड़ा भी दो महीनों से आगे नहीं बढ़ पाया है.
अक्तूबर के मध्य में पथ निर्माण विभाग ने बताया था कि उपमुख्यमंत्री के व्हाट्स एप नंबर पर 44 हजार से अधिक मैसेज आये हैं. विभाग के अधिकारियों की मानें तो मैसेज में सड़कों की समस्या से लेकर शादी के प्रस्ताव भी शामिल हैं.
उपमुख्यमंत्री कार्यालय ने मूल रूप से पथ निर्माण विभाग में ओपीआरएमसी के तहत निर्माण हो रहे सड़क के बारे में हो रही समस्या की जानकारी लेने के लिए व्हाट्स एप नंबर जारी किया था. जून के अंतिम सप्ताह में व्हाट्स एप नंबर जारी हुआ. उपमुख्यमंत्री ने पथ निर्माण विभाग का नंबर 9470001346 को सार्वजनिक किया. इस नंबर पर गली-मोहल्ले की खराब सड़कों से संबंधित समस्याओं के बारे में लोगोंं ने शिकायत की है.
मैसेज को लेकर विभाग में असमंजस
व्हाट्सएप पर आनेवाले मैसेज को लेकर विभाग भी असमंजस में है. व्हाट्सएप पर आनेवाले मैसेज को लिस्टेड करने के लिए विभाग सॉफ्टवेयर तैयारी कर सूची बना र है. सड़क समस्या से जुड़े मैसेज को एक जगह लिस्टेड कर उसे संबंधित पथ प्रमंडल को भेजा जा रहा है, जहां सड़क की समस्या दूर की जायेगी. सड़क संबंधित गड़बड़ी को दूर कर उसे व्हाट्सएप के जरिये उपमुख्यमंत्री को भी विभाग की ओर मैसेज भेजने की तैयारी है.