Advertisement
हरियाणा के दो डिपो एसटीएफ के रडार पर
बिहार में शराब आपूर्ति का मामला सितंबर से अब तक एसटीएफ ने दो हजार 753 कार्टन शराब पकड़ी पटना : राज्य में शराबबंदी की घोषणा के बाद अवैध रूप से विदेशी शराब की सप्लाइ तेजी से बढ़ गयी है. इसके पूरे नेटवर्क को उजागर करने के लिए बिहार पुलिस ने एसटीएफ की एक विशेष टीम […]
बिहार में शराब आपूर्ति का मामला
सितंबर से अब तक एसटीएफ ने दो हजार 753 कार्टन शराब पकड़ी
पटना : राज्य में शराबबंदी की घोषणा के बाद अवैध रूप से विदेशी शराब की सप्लाइ तेजी से बढ़ गयी है. इसके पूरे नेटवर्क को उजागर करने के लिए बिहार पुलिस ने एसटीएफ की एक विशेष टीम को लगाया. यह टीम हरियाणा लिंक की जांच करने गयी भी थी. अपनी जांच में पाया कि हरियाणा में विदेशी शराब के दो डिपो धनटोक और नरसिंगपुर से ही बिहार के लिए अवैध रूप से शराब की खेप पैक होकर आती है. धनकोट डिपो गुड़गांव के पास है. इन दोनों डिपो में हरियाणा की तीन अलग-अलग डिस्टलरी में तैयार विदेशी शराब बिहार आ रही है.
इनके नाम हैं, परनॉड रिकॉर्ड इंडिया प्राइवेट लि., फ्रोस्ट फॉल्कन डिस्टलरी प्राइवेट लि. (सोनीपत) और एलाइड बीरेंद्र एंड डिस्टलरी प्राइवेट लिमिटेड (गुड़गांव, दिल्ली-जयपुर एनएच पर). ये दोनों डिपो अपनी रिटेल दुकानों में बिक्री होनेवाले कोटे से कहीं ज्यादा विदेशी शराब को अवैध रूप से उठा लेते हैं अौर फिर इस अवैध माल की ही बिहार में सप्लाइ कर दी जाती है. विदेशी शराब के खिलाफ में सप्लाइ कर दी जाती है. विदेशी शराब के खिलाफ चलाये गये व्यापक ऑपरेशन में सितंबर से अब तक एसटीएफ ने नौ ट्रक (दो हजार 753 कार्टून) शराब पकड़ी है, जिनकी कीमत 58 लाख 66 हजार रुपये है. इसमें 30 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इस अवैध नेक्सस में कुछ बड़े सप्लायर और रिसिवर को भी चिह्नित किया गया है.
पटना, नालंदा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर में अवैध विदेशी शराब के मुख्य सप्लायर एमपी के ग्वालियर के कंपु थाना क्षेत्र के रहनेवाले रमेश शिवहरे और ऋषि शिवहरे हैं. ये दोनों गुड़गांव में रहते हैं और वहीं से पूरा नेटवर्क हैंडल करते हैं.
नवादा और समस्तीपुर में मुख्य सप्लायर झारखंड के कोडरमा जिले का मनोज यादव और हजारीबाग का बरही निवासी पंकज सिंह है.
पटना जिले में रामनगरी का रहनेवाला रोशन सिंह उर्फ लल्लु, नालंदा में लहेरी का रहनेवाला राकेश कुमार समेत अन्य, सारण में विवेक रंजन समेत अन्य, मुजफ्फरपुर में संदीप सिंह समेत अन्य, समस्तीपुर में कमलेश सिंह समेत अन्य लोगों को सप्लायर और रिसिवर के रूप में चिह्नित किया गया है. इनमें कई गिरफ्तार हैं और कुछ की तलाश जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement