11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार कैबिनेट ने लिये कई बड़े फैसले, अब निवेश प्रस्ताव पर निर्णय मंत्रिपरिषद के द्वारा

पटना : राज्य में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद के गठन का निर्णय लिया गया है. यह पर्षद विकास आयुक्त की अध्यक्षता में गठित होगा. निवेशों को प्रोत्साहन देने के लिए क्लीयरेंस के लिए ऑनलाइन प्रणाली का उपयोग किया जायेगा. यह निर्णय मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में लिया […]

पटना : राज्य में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद के गठन का निर्णय लिया गया है. यह पर्षद विकास आयुक्त की अध्यक्षता में गठित होगा. निवेशों को प्रोत्साहन देने के लिए क्लीयरेंस के लिए ऑनलाइन प्रणाली का उपयोग किया जायेगा. यह निर्णय मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में लिया गया. कैबिनेट सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने बताया कि यह क्लीयरेंस एक निर्धारित समय के अंदर किया जायेगा. नये प्रावधान के अनुसार निवेश के वैसे प्रस्ताव जिसम2.5 करोड़ और उससे कम के निवेश के प्रस्ताव को विकास अायुक्त, 2.5 करोड़ से अधिक और दस करोड़ तक के प्रस्ताव को उद्योग मंत्री, 10 करोड़ से 20 करोड़ तक के निवेश पर उद्याेग और वित्त विभाग के मंत्री संयुक्त रूप से निर्णय लेंगे.
वहीं 20 करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव को मंत्रिपरिषद द्वारा निर्णय लिया जायेगा. कैबिनेट की बैठक में बिहार लोक सेवाओं के अधिकार कानून के क्रम संख्या सात में लिखित जन वितरण प्रणाली शब्द को हटाने का निर्णय लिया गया है. कैबिनेट की इस निर्णय से अब जन वितरण प्रणाली से संबंधित सभी मामलों को लोक शिकायत निवारण अधिकार कानून के दायरे में शिकायत दूर किया जायेगा. कैबिनेट के प्रमुख निर्णय युद्ध या युद्ध जैसी स्थिति में सीमा सुरक्षा बल के बिहार निवासी कर्मियों के निकटतम आश्रित को पांच लाख के बजाय 11 लाख रुपये और अंतिम संस्कार पुलिस सम्मान के साथ करने की स्वीकृति
राशन-किरासन की छपाई के लिए 15.15 करोड़ लाख रुपये मंजूर
14 वें वित्त आयोग की अनुशंसा पर 2016-17 से 2019-20 तक भारत सरकार से मिलने वाली राशि पंचायतों को एससी-एसटी की जनसंख्या व पंचायत की जनसंख्या के अाधार पर निर्धारित करने का निर्णय बिहार स्टेट बाइड एरिया नेटवर्क के संचालन से संबंधित अवधि विस्तार और संचालन के लिए 51.73 लाख रुपये मंजूर इंजीनियरिंग, पोलिटेक्निक, महिला पोलिटेक्निक के रिक्त पदों पर 24 सहायक प्राध्यापक व 58 व्याख्याताओं की सेवा एक साल के लिए पुनर्नियोजित करने का निर्णय
खराब मीटर बदलने के लिए 228.35 करोड़ स्वीकृत
सीएम नवीन एवं नवीकरणीय योजना के तहत 3300 सोलर पंप व 1 किलोवाट क्षमता के सोलर प्लांट के लिए 26.51 करोड़ रुपये मंजूर
रोहतास के तिलौथु में संचरण लाइन को सुदृढ़ करने के लिए 82.26 करोड़ रुपये मंजूर बिहार योजना सेवा के संयुक्त निदेशक काेटि के पद पर कार्यरत पदाधिकारियों को अपर निदेशक के पद पर प्रोन्नति देने का निर्णय.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें