Advertisement
परेशानी के बावजूद रबी की शत-प्रतिशत खेती
पटना : नोटबंदी की परेशानी के बावजूद राज्य के किसानों ने लगभग शत प्रतिशत रबी की खेती की. कृषि विभाग के लक्ष्य से थोड़ी कम भी खेती हुई, पर पिछले साल की अपेक्षा लगभग सभी फसलों की अधिक बाेआई हुई है. इससे उम्मीद है कि आने वाले साल में पिछले साल की अपेक्षा अधिक अनाज […]
पटना : नोटबंदी की परेशानी के बावजूद राज्य के किसानों ने लगभग शत प्रतिशत रबी की खेती की. कृषि विभाग के लक्ष्य से थोड़ी कम भी खेती हुई, पर पिछले साल की अपेक्षा लगभग सभी फसलों की अधिक बाेआई हुई है. इससे उम्मीद है कि आने वाले साल में पिछले साल की अपेक्षा अधिक अनाज का उत्पादन होगा. जिन क्षेत्रों में खेतों में अधिक नमी के कारण बोआई नहीं भी हुई, उन इलाकों में किसान देर से ही सही पर, गेहूं व अन्य फसलों की खेती कर रहे हैं.
हालांकि देर से होने वाली रबी की खेती में उपज कम होने की समस्या का सामना करना पड़ता है. हाल में कृषि विभाग की रबी की खेती की समीक्षा में मिले ब्योरा के अनुसार सरकार के लक्ष्य के 80 प्रतिशत गेहूं की खेती हो चुकी है. पिछले साल गेहूं की खेती 1911662 हेक्टेयर में हुई थी, इस बार यह 1860433 हेक्टेयर में गेहूं की खेती हो चुकी है. वहीं मक्के की खेती लक्ष्य का 95 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है. पिछले साल 411704 हेक्टेयर में हुई थी तो इस बार 41745 हेक्टेयर में हुई है. जौ की खेती पिछले साल 13106 हेक्टेयर में हुआ था. इस बार इसकी 13427 हेक्टेयर में हो चुकी है. हालांकि राज्य सरकार ने जौ की खेती का लक्ष्य 25000 हेक्टेयर तय किया है. चना की खेती पिछले साल 96291 हेक्टेयर में हुई थी. इस साल चना की खेती 99817 हेक्टेयर में हुई है.
पिछले साल यह मात्र 96291 हेक्टेयर में ही हुई थी. मसूर की खेती पिछले साल 202845 हेक्टेयर में हुई थी, इस साल 206868 हेक्टेयर में हुई है.
वहीं मटर की खेती पिछले साल की अपेक्षा इस साल एक हजार हेक्टेयर में अधिक हुई है. अन्य दलहनी फसलों की खेती भी पिछले साल 106297 हेक्टेयर और इस साल 104348 हेक्टेयर में हुई. विभागीय अधिकारी ने बताया कि इस साल तय लक्ष्य में गेहूं 80 प्रतिशत, मक्का 95 प्रतिशत और जौ 54 प्रतिशत खेती हुई है, लेकिन पिछले साल की अपेक्षा इन फसलों की खेती अधिक हुई है.
कृषि विशेषज्ञों के अनुसार इस साल रबी की लगभग सभी फसलों के लिए बेहतर मौसम है. वर्तमान तापमान गेहूं समेत सभी रबी फसलों के लिए अच्छा है. खेतों में पर्याप्त नमी है, इसलिए किसानों को रबी फसल में अतिरिक्त पटवन की आवश्यकता नहीं हाेगी. किसानों को इस साल बंपर रबी की खेती की उम्मीद की जा सकती है. कृषि विशेषज्ञ और कृषि पदाधिकारी एसएन मल्लिक ने कहा कि इस साल जिन किसानों ने समय पर खेती की है, उन्हें बंपर उपज मिलेगी. जो देर से खेती की हैं उन्हें कम उपज का सामना करना पड़ेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement