13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

31 मार्च तक ग्रामीण क्षेत्रों में सेट टॉप बॉक्स लगाने का मिला मौका

पटना. ग्रामीण क्षेत्र के टीवी दर्शकों को बिना सेट टॉप बॉक्स के तीन महीने तक टीवी देखने का एक और मौका मिल गया है. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने चौथे चरण के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में एनालॉग से टीवी के प्रसारण पर रोक लगाने की अवधि में तीन माह का विस्तार दे दिया है. पहले […]

पटना. ग्रामीण क्षेत्र के टीवी दर्शकों को बिना सेट टॉप बॉक्स के तीन महीने तक टीवी देखने का एक और मौका मिल गया है. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने चौथे चरण के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में एनालॉग से टीवी के प्रसारण पर रोक लगाने की अवधि में तीन माह का विस्तार दे दिया है.
पहले यह अवधि 31 दिसंबर, 2016 तक निर्धारित थी. आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि तीसरे चरण के तहत सेट टॉप बॉक्स लगाने की अवधि में भी एक माह का विस्तार किया गया है. अब 31 जनवरी, 2017 तक कुछ शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं और केबल ऑपरेटरों को समय दिया गया है. इस अवधि में सभी तरह के टीवी के प्रसारण के लिए सेट टॉप बॉक्स बदलने का मौका मिल गया है.
इसके बाद बिना सेट टॉप बॉक्स टीवी का प्रसारण नहीं किया जा सकेगा. अगर कोई केबल ऑपरेटर नियम का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें