टाटा सुमो में शराब लेकर जा रहे थे अय्याशी करने
फुलवारीशरीफ : टाटा सूमो पर सवार पांच बदमाशो को बेऊर थाने की पुलिस ने उस समय दबोच लिया जब वे अंगरेजी शराब की बोतलों के साथ मौज-मस्ती करने जा रहे थे. पुलिस पकड़े गये बदमाशों से पूछताछ में इस बात का पता लगाने में भी जुटी है कि कहीं ये लोग किसी वारदात को अंजाम देने की फ़िराक में तो नहीं थे. पुलिस का कहना है कि पकड़े गये बदमाशों में लूटपाट में मामले में जेल जा चुके अपराधी भी शामिल हैं . पुलिस ने टाटा सूमो समेत पांच बोतल अंगरेजी शराब बरामद की है. एएसपी राकेश कुमार ने बताया की पकड़े गये बदमाशों में छपरा और सोनपुर इलाके में लूटपाट के लिए कुख्यात रहा अपराधी किशोर नट भी शामिल है.
थानेदार धीरेंद्र पांडेय ने बताया कि शनिवार की रात न्यू बाइपास के महावीर कॉलोनी मोड़ के पास एक टाटा सूमो की तलाशी ले गयी, तो उसमें रखीं पांच बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी.
थानेदार ने बताया कि पकड़े गये बदमाशों में चितकोहरा निवासी किशोर नट लूटपाट के मामले में जेल जा चूका है. किशोर नट छपरा व सोनपुर समेत राजधानी के कई थाना क्षेत्रों में लूटपाट के कई मामलों में शामिल रहा है. गिरफ्तार लोगों में इसोपुर निवासी आजाद आलम उर्फ़ डेमा और मुस्तकीम आलम , खगौल के जमालुद्दीन चक निवासी मो नाजिम उर्फ़ उद्दीन व बेगूसराय का मुकेश शामिल हैं. मुकेश वर्तमान में चितकोहरा में रहता है.
मनेर. थाना क्षेत्र के दयालचक गांव के निकट शराब बेचने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने झारखंड की निर्मित दस बोतल विदेशी शराब के साथ कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. साथ ही एक प्लसर बाइक को भी पुलिस बरामद कर थाने ले गयी. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि रविवार को सूचना पर पुलिस छापेमारी के लिए एक घर में पहुंची थी. छापेमारी के क्रम उक्त जगह पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगा, लेकिन एक नीले रंग की प्लसर बाइक पर विदेशी शराब लाद कर भतहेरी निवासी जेपी राय कहीं पहुंचाने के लिए जा रहा था, जो पकड़ा गया.
देसी शराब के साथ तीन धराये
बिहटा. सदिसोपुर में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने 30 लीटर शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों की पहचान सदिसोपुर निवासी दुखन मांझी, जितेंद्र मांझी सहित राघोपुर निवासी बुधन चौघरी के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष रामाकांत तिवारी ने बताया की पुलिस अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है.
सब्जी दुकान की आड़े में बेच रहे थे शराब, दो पकड़ाये : दानापुर. रूपसपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर शनिवार की रात में गोला रोड में सब्जी दुकान की आड़ में विदेशी शराब बेचनेवाले गिरोह का भंडाफोड़ किया. थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि सब्जी दुकान में छापेमारी कर आठ बोतल विदेशी शराब के साथ कारोबारी भूषण सिंह व अर्जुन राय को गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार भूषण सगुना निवासी और अर्जुन राय सुलतानपुर मठपर का निवासी है. दाेनों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया.