11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

32 मोबाइल फोन व चार्जर के साथ तीन बदमाश पकड़े गये

नौ दिसंबर की रात को बदमाशों ने अशोक राजपथ पर स्थित मोबाइल दुकान का ताला तोड़ कर सात लाख रुपये के 72 पीस स्मार्ट फोन चुरा लिये थे़ एसएसपी के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने घटना को अंजाम देनेवाले तीन बदमाशों को मंगलवार की रात पकड़ लिया. पटना सिटी : खाजेकलां थाना क्षेत्र के […]

नौ दिसंबर की रात को बदमाशों ने अशोक राजपथ पर स्थित मोबाइल दुकान का ताला तोड़ कर सात लाख रुपये के 72 पीस स्मार्ट फोन चुरा लिये थे़ एसएसपी के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने घटना को अंजाम देनेवाले तीन बदमाशों को मंगलवार की रात पकड़ लिया.
पटना सिटी : खाजेकलां थाना क्षेत्र के गुरहट्टा माेहल्ले में अशोक राजपथ पर स्थित मोबाइल दुकान का शटर तोड़ सात लाख रुपये के महंगे मोबाइल की चोरी की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. इस मामले में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर 32 पीस मोबाइल बरामद किया है.
चोरी की वारदात के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज के निर्देश पर टीम गठित कर मामले की गुत्थी सुलझाने को कहा गया था. इसी बीच मंगलवार की रात वरीय पुलिस अधीक्षक को यह सूचना मिली कि कुछ अपराधी अशोक चक्र गली मोड़ पर एकत्रित हैं. सूचना के बाद थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर व दारोगा संतोष कुमार वहां पहुंचे. पुलिस टीम को देखते ही संदिग्ध भागने लगे.
इसके बाद टीम ने खदेड़ कर तीन लोगों को पकड़ा. पकड़े गये तीनों बदमाशों में खाजेकलां थाना के सोनार टोली निवासी बल्ली यादव का पुत्र रोहित कुमार व स्वर्गीय सहदेव प्रसाद के पुत्र बुलेटन और चौक थाना के बाड़े की गली निवासी राजेंद्र राम का पुत्र रोशन कुमार उर्फ गूंगा को गिरफ्तार किया. पुलिस ने जब इन तीनों से पूछताछ आरंभ की, तो इन लोगों ने मोबाइल दुकान में हुई चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकारी. थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गये तीनों बदमाशों के पास से चोरी के 32 पीस मोबाइल, चार्जर चार पीस, पावर बैक दो पीस, रूटर एक व जियो कनेक्टर एक पीस बरामद किये गये हैं.
पुलिस के अनुसार पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि रात्रि व स्कूल के समय बाइक लेकर निकलते हैं. सुनसान जगह पर लूटपाट की घटना को भी अंजाम देते हैं. रेलवे स्टेशन व रेल यात्रियों पर भी निगाह रहती है. मौका मिलते ही उनसे भी लूटपाट करते हैं. हालांकि, पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है.
बताते चलें कि बीते नौ दिसंबर की रात्रि में चोरों ने दुकानदार अमित कुमार केसरी की दुकान का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. दुकानदार की शिकायत पर खाजेकलां पुलिस ने कांड संख्या 318/16 दर्ज किया था. इसमें ताला तोड़ कर शो केश में रखे सात लाख के 72 पीस स्मार्ट मोबाइल फोन चोरी की शिकायत की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें